सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

21 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 21 2023 3:10 PM)

follow google news

Maharashtra Girl Kidnapped: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। 

ये वारदात 18 अगस्त को जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर हुई थी। मुंबई के धारावी की रहने वाली किशोरी सोलापुर से गडग एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में यात्रा कर रही थीं। यह भी बताया कि जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें किशोरी ट्रेन से उतरने के बाद कल्याण स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर अकेले चलते हुए दिखीं।

जीआरपी ने उसके मोबाइल नंबर और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की। उसी दौरान सूचना मिली कि रायगढ़ जिले के कर्जत में एक गांव के एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया है।

जीआरपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम कर्जत में आरोपी के घर पहुंची जहां से किशोरी को बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया तथा आरोपी कुणाल रवीन्द्र रताम्बे को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि किशोरी और युवक के बीच सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और प्यार हो गया।

जीआरपी का कहना है कि मामले में आगे जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp