धार में टीचर की गोली मारकर हत्या, गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास से लौट रहे शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास से लौट रहे स्कूल के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 26 2024 2:15 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के धार जिले में कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास से लौट रहे निजी स्कूल के 40 वर्षीय एक शिक्षक की बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

40 साल के टीचर की हत्या

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कोद इलाके के निवासी विरेंद्र सिर्फ उर्फ बिंदू की जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बिडवाल इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास से लौटते वक्त मारी गोली

कुमार ने कहा,''वह शेरगढ़ की मानस अकादमी में शिक्षक थे। घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।'' मानस अकादमी ने घटना को लेकर एक सोशल मीडिया संदेश में कहा कि वह शुक्रवार को होने वाला अपना गणतंत्र दिवस कार्यक्रम रद्द कर रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp