मध्य प्रदेश के श्योपुर से खेमराज दुबे की रिपोर्ट
MP Crime : पुजारी को बंधक बना बदमाशों ने हनुमान मंदिर में की लूट, पुलिस ने कहा ये चोरी है
MP Crime News: मध्य प्रदेश के श्योपुर के हनुमान मंदिर में लूटपाट. बदमाश पुजारी को चाकू दिखाकर बंधक बनाए. दानपेटी से 50 हजार लूट ले गए. पुलिस बोली ये तो चोरी है.
ADVERTISEMENT
31 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
MP Crime News : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के वनांचल इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने महंत और कुछ श्रद्धालुओं को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना 30 जनवरी की देर रात 12 बजे की है.
ADVERTISEMENT
5 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की
बताया जा रहा है कि बरगवां थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित बरीदेह सरकार हनुमान मंदिर पर पांच हथियारधारी बदमाश आए, जिहोंने मंदिर के महंत और वहां मौजूद तीन श्रद्धालुओं को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर की तलाशी ली.
इसके बाद में मंदिर की दान पेटी से करीब 50 हजार रुपये लूटकर बदमाश वहां से भाग गए. सुबह होने के बाद श्रद्धालुओं ने बरगवां पहुंचकर मामले की सूचना आम नागरिकों और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना करके अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
मंदिर के महंत का दावा : मंदिर के महंत रामशरण दास ने बताया कि सीने पर बंदूक लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश हमें गोली मारने की धमकी देकर डराते रहे. पूरे सामान कि उन्होंने चेकिंग की बाद में दान पेटी से लूटपाट की. मंदिर पर लूट की वारदात होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है.
पुलिस का दावा : मामले में एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स ने मौके पर पड़ताल की है. बंधक बनाकर लूट नहीं हुई बल्कि दान पेटी से चोरी की गई है. कुछ बदमाशो की जानकारी भी मिली है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT