लखनऊ में 12वीं के लड़के को दोस्तों ने लाठी से पीटा फिर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, इलाज के दौरान मौत

Up news: लखनऊ में 12वीं क्लास के लड़के को पहले डंडे से पीटा फिर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हुई मौत.

Social Media

Social Media

18 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 18 2023 5:20 PM)

follow google news

Up news: लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर (gomti nagar) में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (murder) कर दी. घटना गोमतीनगर के मतीनगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग की है. 19 साल का 12वीं का छात्र आकाश कश्यप की हत्या की गई. हत्या उस दौरान की गई जब मृतक दोस्त के घर पार्टी (party) करने आया था. आकाश बड़ी जुगौली निवासी अवनीश तिवारी के घर आया था. रिपोर्ट के मुताबित पैसे के विवाद को लेकर झगड़े के दौरान चाकूओं से कई बार वार किया. 

murder news | social media

murder news: उस पार्टी के दौरान कमरे में 4 दोस्त और भी मौजूद थे. पैसे के विवाद में दारु पार्टी के दौरान ये विवाद हुआ. सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में आकाश कश्यप की मौत हो गई. झगड़ा सिर्फ एक हजार रुपये को लेकर हुआ था. दोनों के बीच विवाद के बाद लाठी-डंडे से भी जमकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. घायल आकाश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp