हरियाणा में लड़कियों की संख्या बेहद कम है. ये बात तो किसी से छुपी हुई नहीं है यहां पर दूसरे राज्यों से लड़कियों को खरीद कर लाया जाता है और हरियाणा के अधेड़ उम्र के युवाओं के साथ उनकी शादी कर दी जाती है. लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों का ये बिजनेस लूट गिरोह में बदलता जा रहा है.
2 महीने पहले शादी कर घर लाया था दुल्हन, अब पूरा परिवार सदमे में
रोहतक (Rohtak) के सुरेश कुमार ने दो महीने पहले आरती नाम की एक लड़की से शादी की थी, लड़की घर से सारे पैसे और गहने लेकर हुई फ़रारा, Read the latest crime news in Hindi, crime stories and more on Crime Tak
ADVERTISEMENT
28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा से जहां पर एक शख्स को दलालों ने झांसे में लेकर छत्तीसगढ़ की एक लड़की के साथ कोर्ट में शादी करवा दी. और उसके लिए एक मोटी रकम भी वसूले. लेकिन शीदी के कुछ दिनों के बाद ही ये लड़की सारे गहनों और रूपयों के साथ वहां से फरार हो गई.
दरअसल रोहतक के रहने वाले सुरेश कुमार ने दो महीने पहले आरती नाम की एक लड़की से शादी की थी. दो दिन पहले आरती अचानक गायब हो गई. पति सुरेश ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन आरती का कुछ पता नहीं चला. थकहार कर जब वो घर आया तो देखा कि दुल्हन के साथ घर से 70 हजार रुपये कैश और जेवर भी गायब हैं. इन पैसों से सुरेश अपनी मां का ऑपरेशन करवाने वाला था.
इसके बाद सुरेश ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले बिचौलिए को फोन किया तो पता चला कि आरती ने उसे फोन किया था. आरती ने उसे कहा कि वह छत्तीसगढ़ जा रही है. फिर पीड़ित ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया. जहां पीड़ित दूल्हे ने बताया कि 70 हजार रु देकर उसने आरती के साथ शादी की थी जो कि उससे उम्र से 10 साल बड़ी भी थी.
शादी के बाद वो परिवार के साथ ऐसी घुलमिल गई कि परिवार वाले उसपर आंखें बंद कर के भरोसा करने लगे. लेकिन ये सब एक छलावा साबित हुआ और शादी के कुछ दिन बाद ही आरती ने उसे और उसके परिवार वालों को नींद की गोलियां खिलाकर गहने और पैसों के साथ रफूचक्कर हो गई.
अब सुरेश चाहते हैं कि आरती वापस आ जाए और उसके साथ रहे या फिर कोर्ट में तलाक दे इसी के साथ सुरेश के परिवार वालों ने कहा कि आज पड़ोस में उसके जाने से बदनामी हो रही है अलग-अलग तरह के ताने मिल रहे हैं हमें शक है कि वह पहले से शादीशुदा थी.
आपको बता दें कि हरियाणा में इस तरह मासूम लोगों को शादी का झांसा देकर लूटने वाले दलालों का गैंग काफी एक्टिव हैं. इससे पहले भी हरियाणा में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें दलाल दूसरे राज्यों से दुल्हन लाकर हरियाणा की अधेड़ उम्र के युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं.
लोग दलालों के जाल में फंसकर शादी कर दुल्हन घर लाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद वो उन्हें लूट कर फरार हो जाती हैं. काफी समय से यहां दुल्हनों के जरिए लूटने का काम करने वाला गिरोह काफी एक्टिव है.
ADVERTISEMENT