Israel Hamas War: 8 इंच के चाकू से 6 साल के मासूम को 26 बार चाकू से गोद डाला, एक बुजुर्ग अमेरिकी का हेट क्राइम

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग के बीच अमेरिका से दिल दहलाने वाला किस्सा सामने आया जब एक 6 साल के मासूम को उसके ही मकान मालिक ने 26 बार चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

अमेरिका में 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम को 8 इंच के चाकू से 26 बार वार करके मौत के घाट उतारा

अमेरिका में 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम को 8 इंच के चाकू से 26 बार वार करके मौत के घाट उतारा

16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 3:45 PM)

follow google news

Hate Crime in USA: एक तरफ इजराइल और हमास के बीच जंग अपने चरम की तरफ बढ़ती जा रह है। तबाही और बर्बाद की तस्वीरों से सोशल मीडिया के पर्दे पूरी तरह से पट गए हैं। लेकिन इसी बीच जो एक खबर सामने आई उसे देखकर पूरी दुनिया ही हिल गई। क्योंकि जंग तो इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी पर लड़ी जा रही है मगर उसका असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। 

फिलिस्तीन के 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या

सिरफिरे बुजुर्ग ने की हत्या

असल में अमेरिका में एक 71 साल के सिरफिरे बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम फिलिस्तीनी बच्चे की हत्या कर दी। लेकिन जिस तरीके से ये हत्या की वारदात अंजाम दी गई उसने सभी को झकझोरकर रख दिया है। 

जिसने भी वाक्या सुना रो पड़ा

बेरहमी की इस बेमिसाल तस्वीर और उसका पूरा सच जानने के बाद प्लेनफील्ड में रहने वाली एक फिलिस्तीनी महिला की आंखों से आंसुओं का सैलाब बह निकला। ईमान नेगरेट नाम की इस महिला ने उस बच्चे के घर के बाहर ही टेडी बियर फाउंडेशन की शुरुआत की थी। भीगी पलकों और रुंधे हुए गले से जब उसके बोल फूटे तो सुनने वालों की आंखें भीग गईं। 

बच्चे की खातिर टेडी बियर फाउंडेशन की शुरुआत

उसने कहा, ‘’ मैंने उस बच्चे और उसकी मां के लिए ही टेडी बियर फाउंडेशन शुरू करने की कोशिश की थी। लेकिन क्या मालूम था कि उसे मुसलमान होने की इतनी बड़ी क़ीमत अदा करनी पड़ेगी।“ उसने कहा कि ये बात वाकई समझ से परे है कि एक 71 साल के बुजुर्ग ने महज 6 साल के मासूम बच्चे को आखिर इतनी बेरहमी से मौत के घाट क्यों उतार दिया।  खुलासा हुआ है कि वदेया अल फाओमी नाम के उस मासूम बच्चे पर आठ इंच के चाकू से करीब 26 बार वार किया गया था। और वो भी तब जब उस बच्चे ने अभी जिंदगी की शुरुआत ही की थी। 

बच्चे को मुसलमान होने की सजा

ईमान नेगरेट ने सवाल किया कि आखिर उस बच्चे का कुसूर क्या था, क्या उसका गुनाह ये था कि वो मुसलमान है। उसने कहा कि हम भी मुसलमान हैं और हम भी फिलिस्तीन से ही हैं और 20 साल से अमेरिका में रह रहे हैं। मगर अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमें अब यहां सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है। उस महिला ने रोते रोते बताया कि मेरी बेटी ने 6 साल के वदेया और उसकी मां के लिए दो टेडी बियर रखे थे। उसने मुझे टेडी बियर लाकर दिया और कहा  था कि भूरे रंग वाला टेडी बियर उस छोटे और नीले रंग वाले टेडी की मां है। हमने उन दोनों टेडी बियरका नाम वदेया और उसकी मां के नाम पर ही रखा था। और कितने अफसोस की बात ही कि उसे श्रद्धांजलि देने के लिए इस वक्त हमें वो टेडी बियर उसके घर के बाहर रखना पड़ रहा है। ये जानकर बेहद अफसोस हुआ कि बच्चा तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसकी मां जिंदगी और मौत से जूझरही है और अस्पताल में है। उस बच्चे को श्रद्धांजलि देने  के लिए लोग भी यहां आकर टेडी बियर रख रहे हैं। 

अमेरिका में बढ़ा हेट क्राइम

रॉयटर्स के मुताबिक महिला ईमान नेगरेट ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जो कुछ भी चल रहा है उसका खमियाजा हम अमेरिका में बैठकर भुगत रहे हैं। बेशक हम वहां नहीं हैं लेकिन अमेरिका में रहने के बावजूद भी मेरे फेसबुक पर कुछ लोगों ने मुझे आतंकी तक लिख दिया है। बात यहां तक भी होती तो भी गनीमत है, मेरे तीन अंकल हैं और तीनों ही अमेरिकी नागरिक हैं, और इस वक़्त तीनों ही फिलिस्तीन में फंसे हुए हैं। वो अमेरिका भी नहीं आ पा रहे हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो फिलिस्तीन के ही रहने वाले थे। 

शिकागो में इस्लामोफोबिया 

असल में ये पूरा मामला कुछ इस तरह है कि शिकागो में बिल काउंटी शेरिफ दफ्तर से पता चला है कि ये बात तफ्तीश में खुली कि 71 साल के बुजुर्ग ने एक बच्चे की हत्या कर दी। पता चला है कि हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग का असर ये हुआ कि बुजुर्ग ने उस बच्चे पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वो मुसलमान था। अमेरिका की कई काउंटी में अब यहूदी विरोधी और इस्लामोफोबिया की भावनाओं को लेकर होने वाली हिंसाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

आठ इंच के चाकू से 26 साल

असल में ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब शिकागो से 65 किलोमीटर दूर एक अकेले घर में ये संगीन वारदात अंजाम दी गई। एक घर में खून से लथपथ दो शरीर मिले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां छह साल के लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि लड़के को चाकू से 26 बार वार किया गया था। 

आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

जबकिलड़के की मां पर एक दर्जन से ज्यादा वार चाकू से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया है। इसके बाद वह बाथरूम में भाग गई और वह उससे लड़ती रही। पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कज़ुबा को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने घर के पास रास्ते पर जमीन पर बैठा मिला। उसके माथे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने आरोपी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हत्या की कोशिश और हेट क्राइम के दो मामले और हथियार से हमला करने के आरोप में बुक किया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp