जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, सीआरपीएफ का जवान घायल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, सीआरपीएफ का जवान घायल

CrimeTak

03 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से दो दिन पहले रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने चार अक्टूबर से शुरू हो रहे शाह के जम्मू-कश्मीर के हाई प्रोफाइल दौरे से जुड़े आतंकवादी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, एक चेक प्वाइंट का निरीक्षण कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने संयुक्त पार्टी (पुलिस और सीआरपीएफ) पर गोलियां चलाईं। इस दौरान एक एसपीओ की मौत हो गई और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। हमने हमलावरों की पहचान कर ली है, लेकिन हम उनकी पहचान का खुलासा बाद में करेंगे, क्योंकि अभियान फिलहाल जारी है।’’

उन्होंने कहा कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और ‘‘वीवीआईपी के दौरे से जुड़े इस तरह के हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।’’

जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला था। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में 28 और 29 सितंबर की मध्यरात्रि में आठ घंटे के भीतर बसों में दो बार हुए विस्फोट में दो लोग घायल हो गए।

हालांकि, पांच तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी के साथ मामला सुलझा लिया गया था।

पुलिस महानिदेशक ने कहा,‘‘मामले को सुलझाने में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से और संभावित हमले टल गए।’’

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के दौरे के मद्देनज़र लश्कर-ए-तैयबा ने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा मोर्चे पर ‘सब ठीक नहीं है’ बताने के लिए उधमपुर विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था।

हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में, घाटी में चार सफल आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकवादी मारे गए हैं।

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।’’

पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शहीद पुलिसकर्मी की पहचान जावेद अहमद डार के रूप में की है। उन्होंने कहा कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मी के सर्वोच्च बलिदान के लिए हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। हम घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

परिवार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की।

सिन्हा ने ट्वीट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला आतंकवादियों का एक कायरतापूर्ण और निंदनीय कार्य है। मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ जाविद अहमद डार की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने शहादत प्राप्त की। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिए अविस्मरणीय सबक दिया जाएगा।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘इस हमले की निंदा करते हुए मैं आज ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सीआरपीएफ के घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘इस हमले की निंदा करती हूं। शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी हमले की निंदा की है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया, ‘‘हम पिंगलाना (पुलवामा) में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति, घायलों के लिए प्रार्थना।’’

अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है। शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति मेरी एकजुटता। यह कायरतापूर्ण कार्य है। घायल सीआरपीएफ जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp