Kolkata Road Accident: कोलकाता के दमदम पार्क इलाके में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक कार के यातायात सिगनल पर खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गयी।
कोलकाता: कार मोटरसाइकिल और ट्रक से टकरायी, चार की मौत
कोलकाता के दमदम पार्क इलाके में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक कार के यातायात सिगनल पर खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
कोलकाता: कार मोटरसाइकिल और ट्रक से टकरायी, चार की मौत
11 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 11 2023 6:00 AM)
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार कार पहले मोटरसाइकिल और फिर ट्रक से टकरा गयी जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आर. जी. कार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल लाये जाने के बाद मोटरसाइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया गया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस इस घटना की जांच के सिलसिले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ADVERTISEMENT