Kedarnath: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। ये हादसा गुरूड़चट्टी में हुआ। 6 लोगों की मौत हो गई है।

CrimeTak

18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। ये हादसा गुरूड़चट्टी में हुआ। बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था। गुरूड़चट्टी केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर है।

इस हेलिकॉप्टर में पायलेट समेत 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है।

खराब मौसम, पुअर विजिबिलिटी वजह या कोई और वजह ?

शुरुआती जांच ये इशारा कर रही है कि हादसा फॉग, खराब मौसम और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ है। हालांकि डिटेलेड जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। शुरुआती जांच के मुताबिक, हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गया फिर इसमें ब्लास्ट हो गया। इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तस्वीरों में जो मलबा दिखा है वो बेहद डरावना है। क्या हेलिकॉप्टर पहाड़ी से टकराया था ? , इसकी भी जांच की जा रही है।

हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है। अगर कोहरा और बादल हो तो ये सफर कठिन हो जाता है।

किस कंपनी का था हेलिकॉप्टर ?

ये बेल 407 VT-RPN हेलिकॉप्टर था। ये हेलिकॉप्टर दिल्ली की कंपनी आर्यन एविएशन का है। जिन लोगों की मौत हुई, उनके नाम पूर्वा, रामानुज, कृति, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार काला, पायलट अनिल सिंह है।

इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp