Latest Crime: जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकवादियों की हैवानियत का सबूत देखने को मिला जब एक टीवी एक्ट्रेस की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में टीवी एक्ट्रेस के 10 साल के भतीजे को भी गोली लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने की टारगेट किलिंग, टीवी एक्ट्रेस को गोली मारी
टीवी एक्ट्रेस को घर के बाहर गोली से मारा, बडगाम में आतंकियों ने फिर की टारगेट किलिंग, भतीजे के लगी गोली, Kashmir terror attack: TV actor Amreen Bhat killed, her 10-year-old nephew shot at in Budgam
ADVERTISEMENT
25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
कश्मीर में आतंकी इस वक़्त बुरी तरह से छटपटा रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बल के तगड़े बंदोबस्त और घेराबंदी ने आतंकियों की कमर पूरी तरह से तोड़कर रख दी है। सरहद पर तगड़ी चौकसी ने भी आतंकियों के हाथ पांव बांध दिए हैं। ऐसे में कश्मीर घाटी में छुटपुट बचे आतंकियों ने अब टारगेट किलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया है। बुधवार को बडगाम ज़िले में आतंकियों ने एक बार फिर दहशत की गोलियों से एक टीवी अदाकारा को भून दिया।
ADVERTISEMENT
Kashmir Crime News: इस गोलीबारी में दस साल का मासूम भी बुरी तरह जख़्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक ये आतंकी वारदात बडगाम ज़िले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई। जम्मू कश्मीर की जानी मानी टीवी अदाकारा अमरीन पर फायरिंग की वारदात शाम को करीब 7.55 पर हुई।
उस वक़्त टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर अपने दस साल के भतीजे के साथ खड़ी थी। अचानक आए हमलावरों ने टीवी एक्ट्रेस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। और फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
Terror News Kashmir: इस बीच घर के लोगों ने जब तक अमरीन को अस्पताल पहुँचाया तब तक उनका दम टूट चुका था। इत्तेला मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी और इलाक़े में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
ये लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने इस तरह की आतंकी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले मंगलवार को एक पुलिस कर्मी को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था। उस वारदात में भी पुलिसकर्मी की 9 साल की बच्ची गोली लगने से जख़्मी हो गई।
ADVERTISEMENT