करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह की 3 बीवीयां? पहली दोनों को छोड़ तीसरी के साथ क्यों रहते थे लिव-इन में

sukhdev singh gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है.

Crime Tak

Crime Tak

11 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 11 2023 5:15 PM)

follow google news

Sukhdev singh gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. अभी तक हम बात कर रहे थे सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत की. एक तरफ शीला शेखावत ने राजस्थान पुलिस को 72 घंटे की चेतावनी दी और गोगामेड़ी का बदला लेने की बात कही. बेटी उर्वशी (गोगामेड़ी की बेटी) भी कैमरे के सामने आईं और राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही.

इन सबके बीच गोगामेड़ी की कथित पत्नी सपना सोनी सामने आईं. जब गोगामेड़ी पर गोलियां चल रही थीं तो सपना उसी घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद थीं. सपना का दावा है कि उनकी शादी नहीं हुई है लेकिन वह उनकी तीसरी पत्नी हैं.

सुखदेव सिंह की 'तीसरी' पत्नी का नाम सपना सोनी है. हालाँकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि सुखदेव सिंह ने उनसे शादी की है या नहीं. बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह जयपुर के श्याम नगर में सपना सोनी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. 

'आखिरी समय तक सुखदेव के साथ थी'

उनका कहना है कि घटना के वक्त से लेकर आखिरी समय तक वो सुखदेव के साथ थीं. मगर, अब उन्हें नजरबंद किया जा रहा है. सुखदेव गोगामेड़ी हर बात सबसे पहले उनके साथ शेयर करते थे. वो उनके साथ रहती थीं. कई बार पहले धमकियां दी गई थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार किया था. फिर भी सुरक्षा नहीं मिली. 

 

200 करोड़ रुपये की विरासत कौन संभालेगा?

अब सवाल यह उठता है कि 200 करोड़ रुपये की गोगामेड़ी की विरासत को कौन संभालेगा? गोगामेड़ी की पत्नी शीला और उनकी कथित लिव-इन पत्नी सपना के बीच झगड़ा शुरू हो गया है.

कौन हैं सुखदेव सिंह की दूसरी पत्नी शीला शेखावत? 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी शीला शेखावत हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने साल 2009 में शीला शेखावत से शादी की। शीला हनुमानगढ़ जिले के भादरा जिले में रहती हैं. शीला शेखावत ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. सुखदेव सिंह और शीला शेखावत की दो बेटियां हैं, उर्वशी शेखावत और यशस्वी सिंह शेखावत.

 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp