Karnataka Bawal: एक बार फिर वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर छिड़ा विवाद (Dispute)। फिर छिड़ी पोस्टर (Poster war) पर जंग। फिर सावरकर बनाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की लड़ाई में सुलगने लगा कर्नाटक। आजादी के जश्न में तेरे महापुरुष...मेरे महापुरुष में ऐसी भिड़ंत शुरू हुई कि कर्नाटक का शिवमोगा शहर और वहां की आबो हवा फिर से गर्म हो गई है
कर्नाटक में वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर पर हुआ जमकर बवाल, पुलिस के इस कदम से मामला हुआ शांत
Karnataka Bawal: शिवमोगा में वीर सावरकर (Veer Savarkar) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के पोस्टर (Poster) को लेकर ऐन उस रोज़ जमकर बवाल हुआ जब देश आज़ादी (Indepdence Day) की 75 वीं सालगिरह मना रहा था।
ADVERTISEMENT
16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
15 अगस्त को आजादी के दीवानों को सलाम देने के लिए हिंदू संगठनों ने शिवमोगा के अमीर अहमद सर्कल पर वीर सावरकर का पोस्टर लगाया। इसी पोस्टर के विरोध में टीपू सुल्तान सेना भी झंडा-बैनर के साथ सड़कों पर उतर आई। और सावरकर की जगह टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने लगे। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और चौक पर ही आजादी के दिन झपड़ शुरू हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
ADVERTISEMENT
Karnataka Bawal: नारेबाजी के साथ साथ देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस की मौजूदगी में सावरकर-टीपू सुल्तान की लड़ाई दो कौम की लड़ाई बन गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी और नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
विवाद आगे न बढ़े इसलिए सावरकर का पोस्टर हटा दिया गया। पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
सावरकर के पोस्टर को हटाकर पुलिस ने एक पक्ष का गुस्सा तो शांत कर दिया लेकिन दूसरे पक्ष का गुस्सा आसमान पर जा पहुंचा। हिंदू संगठन सावरकर के अपमान बताते हुए विरोध में उतर आए। सावरकर के पोस्टर हटाने पर श्रीराम सेना आगबबूला हो गई।
Karnataka Bawal: हालात को तनावपूर्ण देखते हुए इलाक़े में धारा 144 लगा दी गई। और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। DM ने मौके की नज़ाकत को देखते हुए शिवमोगा शहर और भद्रावती टाउन में स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश जारी कर दिए।
कर्नाटक के ADG के मुताबिक इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है जिनमें से नदीम अब्दुल रहमान और जबीउल्लाह की पहचान कर ली गई है। नदीम के बारे में पुलिस का कहना है कि उसे 2016 में भी गणेश चतुर्थी के दौरान भड़के दंगे में पकड़ा गया था।
ADVERTISEMENT