पापा, जब चले जाते हैं, तो मम्मी एक अंकल के साथ बिस्तर पर लेट जाती हैं, डॉक्टर की बेटी ने बोला सच

Doctor Wife Having Illicit Relation : कानपुर में एक सरकारी डॉक्टर की टीचर पत्नी की वेवफाई का किस्सा खुद उसकी बेटी ने सुनाया और डॉक्टर ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:35 PM)

follow google news

Wife Having Illicit Relation: कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वो जो देखते हैं उसे हू ब हू बता भी देते हैं। तो जरा कानपुर से सामने आई एक महिला की बेवफाई का किस्सा सामने आया है। जिसका खुलासा किया खुद उसी महिला की बच्ची ने और वो भी अपने पापा के सामने। बच्ची ने अपने पापा से कहा, “ पापा, आप जब चले जाते हैं तो मम्मी एक अंकल के साथ बिस्तर पर लेट जाती हैं, अंकल ने मुझे भी किस किया, और कहा था कि अगर किसी को बताया तो वो मार डालेंगे”। 

किस्सा एक डॉक्टर के घर का

अपनी बच्ची के मुंह से ये अल्फाज सुनकर किसी भी इंसान के पैरों तले जमीन खिसक सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर के एक डॉक्टर के साथ। किस्सा कानपुर के नौबस्ता इलाके का है। जहां एक कलयुगी मां का चेहरा देखा है खुद उसकी 6 साल की बेटी ने। उस बच्ची के पापा सरकारी डॉक्टर हैं और मां स्कूल की टीचर है। एक रोज उस बच्ची ने जब अपने पिता के सामने अपनी मां का सारा किस्सा बयां कर दिया तो पिता ने चुपके से अपनी बेटी की बात की तस्दीक करने का इरादा किया। दो बच्चों के डॉक्टर पिता ने सबसे पहले अपनी ही पत्नी के खिलाफ सारे सबूत इकट्ठा किए और फिर एक रोज उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान किया। 

डॉक्टर के घर से पकड़ा गया डॉक्टर की पत्नी का प्रेमी राकेश त्यागी

बीवी को पकड़ा रंगे हाथों

डॉक्टर उस रोज घर से हॉस्पिटल के लिए तो निकला लेकिन रास्ते से ही लौट आया। और फिर उसने देखा कि राकेश उसकी पत्नी के साथ कमरे में मौजूद है तो उसने चुपके से कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। डॉक्टर को घर में देखकर दोनों हड़बड़ा गए और दरवाजा खुलवाने के लिए डॉक्टर को ही गाली देने लगे। लेकिन डॉक्टर ने उनकी एक नहीं सुनी और 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। 

मोहल्ले वालों ने की तस्दीक

इस बीच घर में हो रहे हो हल्ले को सुनकर सारा मोहल्ला भी इकट्ठा हो गया। राकेश त्यागी बंद कमरे से डॉक्टर पर ही चिल्ला रहा था कि दरवाजा खोल दो नहीं तो बाहर निकलकर वो उसको भी जान से मार डालेगा। इस बीच मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी के प्रेमी राकेश रोशन त्यागी को उन्हीं के घर से गिरफ्तार कर लिया। 

बच्ची को दी थी जान से मारने की धमकी

इसके बाद पुलिस को डॉक्टर ने एक लिखित शिकायत दी। डॉक्टर के मुताबिक वो सुबह जल्दी हॉस्पिटल की ड्यूटी पर चला जाता था। उसका 16 साल का बेटा भी स्कूल चला जाता था और छोटी बेटी जल्दी स्कूल से वापस आ जाती थी। उसी बेटी ने बताया कि जब पापा हॉस्पिटल चले जाते हैं तो एक राकेश अंकल घर आते हैं। और उनके साथ मम्मी कमरे में चली जाती हैं और दोनों बेड पर ले जाते हैं। लेकिन जब बच्ची किसी काम से अपनी मां के पास जाती है तो राकेश अंकल उस बच्ची को भी किस करते थे और उससे कहते हैं कि अगर किसी को भी बताया तो उसको जान से मार देंगे। इसलिए वो डर के मारे किसी से कुछ नहीं कहती थी। 

प्रेमी के खिलाफ लगा POCSO एक्ट

मोहल्ले के लोगों ने भी डॉक्टर की शिकायत में हां में हां मिलाते हुए कहा कि ये लड़का रोज रोज यहां आता था। पुलिस डॉक्टर की पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़कर थाने ले गई। वहां डॉक्टर की लिखित शिकायत के बाद प्रेमी राकेश रोशन त्यागी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़ का केस दर्ज करने के साथ साथ छोटी बच्ची के साथ गलत हरकत करने की वजह से POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राकेश ने पुलिस को बताया कि महिला टीचर है और उसके ही स्कूल में मुलाकात हुई थी और उसी के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध कायम हो गए थे। 

साले और ससुर के खिलाफ भी FIR

इस सिलसिले में मामला तब और भी ज्यादा फैमिली ड्रामा बन गया जब डॉक्टर की पत्नी के भाई और पिता भी मौके पर आ गए। भाई अपनी ही बहन का पक्ष लेने लगा और डॉक्टर से भिड़ गया। तब डॉक्टर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथसाथ अपने ससुर और साले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवा दी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp