Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में एक औ आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। इस लिहाज से इस मामले में अभी तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आशुतोष ने दिल्ली पुलिस को गलत सूचना दी थी। इस लिहाज से उसे गिरफ्तार किया गया है।
Kanjhawala: कंझावला केस में एक और आरोपी गिरफ्तार!
Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में एक औ आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। इस लिहाज से इस मामले में अभी तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
06 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
क्या रोल था आशुतोष का?
ADVERTISEMENT
जांच में ये बात सामने आई है कि कार आशुतोष की थी।आशुतोष से अमित ने कार मांगी थी जिसके बाद अमित गाड़ी चला रहा था।अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ये बात आशुतोष जानता था। हादसे के वक्त अमित कार चला रहा था। हादसा होने के बाद अमित ने आशुतोष और अपने भाई अंकुश को जानकारी दी थी कि हादसा हो गया है। आशुतोष और अमित के भाई अंकुश ने प्लानिंग की और दीपक खन्ना को ड्राइवर के तौर पेश किया क्योंकि दीपक खन्ना के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। इस तरह पुलिस को गुमराह किया गया और हादसे का सच छुपाया गया।
उधर, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कटघरे में है। पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल इस मामले की जांच 18 टीमें कर रही है। डीसीपी आउटर इस टीम के मुखिया है।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आशुतोष और अंकुश नाम के आरोपियों की तलाश है। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आ रहा है। आरोपी और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 18 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है।'
उधर, आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी।
ADVERTISEMENT