Kanjhawala Case: वाह री दिल्ली पुलिस! अफसर बोले - हमसे कोई गलती नहीं हुई! वकीलों ने कहा - ये मामला हत्या से नहीं जुड़ा है

Kanjhawala death case:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था।'

CrimeTak

05 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में DELHI POLICE ने अपनी गलती नहीं मानी है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा,'इस केस में हमारी कोई गलती नहीं रही है। ये चांज रहा कि किसी भी पीसीआर ने गाड़ी को नहीं देखा। अगर कोई पीसीआर वैन किलर कार को देख लेती तो स्थिति कुछ और होती। इसके बाद जिस तरह से पुलिस ने जांच की, वो प्रोफेशनल मेनैर में की गई है।

सवाल ये उठता है कि क्या दिल्ली पुलिस महज क्राइम को सोल्व करने के लिए रह गई है?

क्राइम न हो, इसको लेकर DELHI POLICE ने क्या किया?, इस पर पुलिस चुप है।

क्या ये मामला हत्या से नहीं जुड़ा हुआ है? अब ये सवाल खड़ा हो गया है। खुद पुलिस ये मान रही है कि आरोपियों को पता था कार में लड़की फंस गई थी, ऐसे में वो जान बूझकर गाड़ी चलाते रहे तो क्या ये हत्या का मामला नहीं है। इसका जवाब है नहीं।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सांखला ने कहा, 'ये गैर इरातन हत्या का मामला है, जिसमें उम्र कैद भी हो सकती है। पहला एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद आरोपियों ने गाड़ी चलाई ये जानते हुए कि उससे लड़की की मौत हो सकती है, इस लिहाज से ये अपराध धारा ipc 304 के पार्ट 1 में कवर होगी। ये वो केस नहीं है कार से जानबूझकर मार डाला। हालांकि दोनों ही धाराएं में THIN LINE का अंतर है।'

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आशुतोष और अंकुश नाम के आरोपियों की तलाश है। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आ रहा है। आरोपी और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 18 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है।'

उधर, आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी।

उधर, शुरुआती जांच में पता लगा हैं कि अंजलि आरोपियों के कार के आगे पहिए के लेफ्ट चक्के में फंस गई थी। यहां खून के निशान मिले हैं। खून के धब्बे कार के नीचे के दूसरे हिस्सों में भी मिले है। ये खुलासा हुआ है FSL रिपोर्ट से। ये भी साफ हुआ है कि कार के अंदर लड़की मौजूद नहीं थी।

कंझावला केस पलटा, पुलिस ने दी नई थ्योरी, दो और आरोपी शामिल!

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp