पुलिस जवान की गोलियों से छलनी कर मौत, घरवालों का दावा कि पत्नी ने प्रेमी से करवाई हत्या

Murder News: नई नवेली दुल्हन पर घरवालों ने लगाए आरोप, कहा पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने उसकी हत्या करवाई.

Social Media

Social Media

25 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 25 2023 9:35 AM)

follow google news

Murder News: झारखंड (jharkhand) के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से देर रात पुलिस जवान की गोलियों से छलनी कर मौत (murder) के घाट उतारने की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है इस वारदात को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को भुरकुंडा ओपी  घेराव किया है। इस हत्या का आरोप मृतक के घरवाले मृतक की पत्नी पर ही लगा रहे है।, दो महीने पहले बनी सुहागन नैना देवी  अपने ही पति पंकज दास (Police jawan) सुहाग को ही उजाड़ दिया है ये आरोप परिजन लगा रहे हैं।
मृतक के घरवाले की माने तो शुक्रवार की देर रात पत्नी नैना देवी अपने प्रेमी से अपने पति पंकज दास (पुलिस जवान) को ड्यूटी से अपने घर के पास ही उसपर ताबड़तोड़ गोलियो से छलनी करवा कर उसकी दर्दनाक हत्या करवा दी है।

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

Wife killed husband: देर रात इस वारदात की सूचना पाकर भुरकुंडा पुलिस मौके ए वारदात पर पहुंची तो देखी पंकज दास खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी, मृतक के शव को और उसकी बाइक पुलिस अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी के साथ अन्य दो लोगो को गिरफ्तार कर उनसे पूछ ताछ कर रही है। मृतक पंकज दास हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी में आरक्षी पद पर कार्यरत थे। पतरातु संकूल गांव के रहनेवाले मृतक पंकज दास की शादी करीब दो महीने पहले हजारीबाग जिले के बड़कागांव बादम की रहनेवाली नैना कुमारी से बड़ी धूमधाम से हुई थी। 

MURDER NEWS | SOCIAL MEDIA

Jharkhand News: मृतक के घरवालों के अनुसार इस शादी से नैना खुश नही थी और आए दिन पति-पत्नी (husband wife) के बीच कहासुनी झगड़े होते रहते थे और झगड़े की वजह नैना का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। भुरकुंडा पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी समेत अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे हर बिंदु पर गहराई से पूछ ताछ कर रही है। एसडीपीओ पतरातु वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मृतक एक पुलिस जवान था। हत्या के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी नैना देवी समेत अन्य दो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp