Bihar Crime: बिहार से एक सनसनीखेज और अनोखा मामला सामने आया है। यहां जमुई में एक ऐसा किस्सा हुआ जिसके बारे में लोग जमकर चकल्लस कर रहे हैं। हुआ ये है कि यहां एक शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता को जब गांव के लोगों ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा जब वो अपनी प्रेमिका के संग निजी पलों को बिता रहा था। लेकिन लोगों की हैरानी उस वक़्त बेतहाशा बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि वो शख्स जिसके साथ अपने प्रेम संबंध बना रहा था असल में वो कोई और नहीं बल्कि उसकी सास है। और ये बात उड़ते उड़ते जब उस शख्स की बीवी के पास पहुँची तो फिर फिल्मी ड्रामा और बवाल दोनों का जमकर लोगों ने मजा लिया। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दिलफेंक दामाद को सास के साथ रंगरलियां मनाते बीवी ने पकड़ा, फिर जो हुआ बताने की जरूरत है क्या?
son in law fell in love with mother in law: एक तीन बच्चों के पिता को गांव के लोगों ने अपनी प्रेमिका से साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा, तो पता चला कि वो तो उसकी सास है
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
14 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 14 2023 2:00 PM)
रिश्तों की टूटी मर्यादा
ADVERTISEMENT
सचमुच रिश्तों की मर्यादा को लांघकर प्रेम करना कई बार लोगों को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही जमुई में हुआ। यहां एक शख्स का दिल अपनी ही मौसेरी सास पर आ गया। मजे की बात ये है कि सास को भी अपने ही दामाद से दिल लगाना अच्छा लगने लगा। बस फिर क्या था पहले नजरें मिलीं फिर हाथ और फिर हर रोज रातों में दोनों मिलने लगे। चोरी चोरी चुपके चुपके दोनों अपने प्यार को परवान चढ़ाने लगे तभी इसकी भनक पहले गांव वालों को हुई और उसके बात उस शख्स की पत्नी को भी इस प्रेमप्रसंग का पता चल गया।
बीवी ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
जाहिर है उसके बाद तो जूतम पैजार होनी ही थी सो हुई भी। पत्नी ने पहले तो दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, और फिर गांववालों की मदद से अपने पति को पेड़ से बांधा और फिर शुरू हुआ जूते चप्पल और झाड़ू से मरम्मत का सिलसिला।
वाह सुनील बाबू, बढ़ियां है…
जिस शख्स को उसकी बीवी ने जमकर पीटा उसका नाम सुनील बताया जा रहा है , उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन दिल फेंक सुनील का अपनी सांस पर ही दिल आ गया। बीते बुधवार को सुनील अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बघमा से कला गांव पहुँच गया और दोनों अंधेरे में अपनी बेताबी को साझा कर ही रहे थे तभी गांव के लोगों ने दोनों को दबोच लिया। गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए। तब दोनों की पहचान पुख्ता हुई और दोनों के आपसी रिश्ते के बारे में भी खुलासा हो गया। लेकिन ये उड़ते उड़ते ये खबर सुनील की पत्नी के पास जा पहुँची। इससे बाद सुनील की बीवी एक्शन में आ गई। उसने गांव वालों की मदद से पहले तो अपने पति को पकड़ा और एक पेड़ से बांध दिया। उसके बाद जूते चप्पल और झाड़ू से अपने पति के सिर पर सवार इश्क का भूत उतार दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई
ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस ने दौड़भाग करके मामला अपने संज्ञान में ले लिया और बड़ी तेजी से जांच का सिलसिला शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT