Killer Jaguar: गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था ड्राइविंग स्किल, बेलगाम जगुआर ने ली 9 की जान, बिगड़ा रईसजादा और बिल्डर बाप गिरफ्तार

Speeding Jaguar Ahmedabad: अहमदाबाद के SG हाईवे पर अपनी तेज रफ्तार जगुआर से नौ लोगों की जान लेने वाला वो बिगड़ा नवाबजादा आखिरकार कानून के हत्थे चढ़ ही गया।

अहमदाबाद में हत्यारी जगुआर और आरोपी तथ्य पटेल

अहमदाबाद में हत्यारी जगुआर और आरोपी तथ्य पटेल

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 8:30 AM)

follow google news

Jaguar Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में अपनी तेज रफ्तार जगुआर कार से कहर मचाने वाला आखिरकार कानून के हत्थे चढ़ ही गया। बताया जा रहा है कि आरोपी एक कॉलेज का छात्र है और हादसे के बाद भीड़ के हत्थे चढ़ने की वजह से उसकी जमकर मरम्मत भी हुई। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी छात्र के पिता को गिरफ्तार किया है जो शहर के जाने माने बिल्डर बताए जा रहे हैं। और ये भी खुलासा हुआ है कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ आरोपी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में गुलछर्रे उड़ा रहा था और तेज रफ्तार कार बेलगाम होकर भीड़ को रौंदती आगे निकल गई। 

SG हाइवे पर डबल एक्सीडेंट

असल में ये मामला सैटेलाइट इलाके सरखेज और गांधीनगर हाईवे का है जब यहां इस्कॉन ब्रिज के पास एक थार और एक ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे को करीब से देखने के लिए वहां कई लोग इकट्ठा हो गए थे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक हवलदार और एक होमगार्ड का सिपाही मौके पर पहुँच कर लोगों को हादसे वाली जगह से हटा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार जगुआर कार ने वहां मौजूद कई लोगों को रौंद दिया जिसमें ट्रैफिक हवलदार और होमगार्ड का सिपाही भी था। 

हादसा करने वाली जगुआर 

हादसे में नौ लोग मारे गए

ये हादसा हुआ था बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को और इस हादसे में नौ लोग मारे गए जबकि दस लोग जख्मी हो गए। हादसे के वक़्त जगुआर गाड़ी एक 20 साल का लड़का चला रहा था जो हादसे के बाद भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने जमकर उसकी पिटाई की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

भीड़ के हाथ चढ़ गया था आरोपी

लोगों की मार से बुरी तरह जख्मी हुए लड़के को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने मरहम पट्टी के बाद लड़के को अस्पताल से छुट्टी दे दी। पुलिस ने उसे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के के पिता शहर के जाने माने बिल्डर हैं। पुलिस ने पिता और पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। 

हादसे का आरोपी तथ्य पटेल

मौके पर हुई थी पांच लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक जगुआर की टक्कर से पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि चपेट में आए चार और लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में पुलिस का कॉन्स्टेबल और होमगार्ड का सिपाही भी है। जबकि बाकी दस घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

तथ्य पटेल को प्रिग्नेश पटेल ने भीड़ को रिवॉल्वर दिखाकर छुड़ाया था

मुआवजे का ऐलान

इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे में मरने वालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

बिल्डर का आरोपी बेटा

जगुआर चलाने वाले ड्राइवर छात्र की पहचान तथ्य पटेल के तौर पर हुई है जो कॉलेज में दूसरे वर्ष का छात्र है और SG हाईवे पर अपनी जगुआर को 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा रहा था। जबकि उसके पिता प्रिग्नेश पटेल पेशे से बिल्डर तो हैं ही उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। खुलासा तो ये भी है कि जब प्रिग्नेश पटेल को अपने बेटे की करतूत के बारे में पता चला और खबर लगी कि उसे भीड़ ने पकड़ लिया है तो मौके पर पहुँचककर प्रिग्नेश पटेल ने पिस्तौल दिखाकर अपने बेटे को छुड़वा लिया था। 

जगुआर की टक्कर से पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था

बिल्डर पिता की क्रिमिनल हिस्ट्री

वैसे प्रिग्नेश पटेल की अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री है। वो एक बार गैंगरेप मामले में पकड़े जा चुके हैं। चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक्त तथ्य पटेल ने अपनी कार से लोगों को कुचला था उस समय उसके साथ कार में एक लड़की भी थी पुलिस को कार की तलाशी के दौरान एक लेडीज पर्स भी मिला था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp