यूपी इलेक्शन से पहले ये क्या हो रहा है! पहले पीयूष जैन अब पुष्पराज जैन !

यूपी (UP) इलेक्शन से पहले ये क्या हो रहा है, पहले पीयूष जैन अब पुष्पराज जैन, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.

CrimeTak

03 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

IT Raid on Pushpraj Jain: जैसे जैसे यूपी चुनाव पास आते जा रहे है, वैसे वैसे कारोबारियों के यहां छापेमारी जारी है। पहले पीयूष जैन अब पुष्पराज जैन। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग (Income Tax) ने अब पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के यहां छापा मारा है। पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और इन्होंने समाजवादी इत्र (Samajwadi Perfume) बनाया था।

पूरा मामला जानिए

विपक्ष बोला - ये सब कुछ चुनाव से पहले क्यों ?

सरकार का नजरिया - चोरी क्यों करते हो ?

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे पुष्पराज जैन के घर पहुंची। पीयूष जैन की तरह ही पुष्पराज जैन भी कन्नौज के इत्र कारोबारी हैं। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठिकानों पर तलाशी कर रही है। आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी छापा मारा है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है। पुष्पराज जैन के अलावा आयकर विभाग की टीम कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी छापा मारा है।

'कारोबारी आगे बढ़ेंगे तो देश बढ़ेगा'

एक दिन पहले हमारे सहयोगी चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में पुष्पराज जैन ने कहा था कि जब कारोबारी आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। उन्होंने कहा था कि सरकार को कारोबारियों के लिए व्यापारिक माहौल बनाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो। समाजवादी परफ्यूम दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि हम ये परफ्यूम सपा के ऑफिस में फ्री में बांटते हैं, इससे दुश्मनी खत्म होती है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp