Israel Hamas War: तीसरे हफ्ते में खुले कई मोर्चे, गाजा पट्टी से उठा बारूदी धुआं घोंटने लगा दुनिया का दम

Israel Hamas War: इजराइल हमास के बीच चल रही जंग में अब तीसरे हफ्ते में एक ही साथ कई मोर्चे खुलते जा रहे हैं। लेबनान से लेकर सीरिया तक इजराइल के हमले जारी हैं।

लेबनान बॉर्डर पर इजराइल के टैंकों ने मचाई तबाही

लेबनान बॉर्डर पर इजराइल के टैंकों ने मचाई तबाही

25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 3:35 PM)

follow google news

Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर इजरायली हमले का तीसरा हफ्ता चालू है। गाजा में उत्तर से लेकर दक्षिण तक इजरायल के हमले जारी हैं। उधर इजरायल की सरहदों पर लेबनान से लेकर सीरिया तक इजरायल के हमले जारी हैं। इस बीच इजरायल और हमास की जंग को लेकर युद्ध के कई और भी नये मोर्चे खुलने लगे हैं। 

लेबनान की सीमा पर लगातार इजराइल की बमबारी जारी है

आतंक से युद्ध का मोर्चा गाजा पट्टी

गाजा पट्टी में 19 दिनों से सैकड़ों टन बारूद फूंक डाला गया लेकिन हमास के आतंकवादी मिटे नहीं। कभी वो जमीन से हमले करते हैं। कभी समंदर में उनसे इजरायल के सैनिकों का सामना होता है। तीसरे हफ्ते भी हमास की ओर से इजरायल पर रॉकेट का प्रहार किया गया। हालांकि ये प्रहार गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाके खान यूनुस की सरहद की तरफ किया गया था। गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही इजरायली सेना सरहद पर खड़ी है और न जाने किस सिगनल का इंतजार कर रही है। गाजा में जमीनी हमला करने में हो रही देरी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी सवाल पूछा गया...ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ पहुंचे बाइडेन ने तब इसका जवाब दिया कि इजरायली अपने फैसले खुद कर सकते हैं

इजराइल ने सीरिया की सीमा पर भी हवाई हमले किए

आतंक से युद्ध का मोर्चा लेबनान बॉर्डर

हमास और हमास समर्थक आतंकवाद से युद्ध का एक मोर्चा इजरायल के उत्तरी सरहद और दक्षिणी लेबनान में भी खुला हुआ है। लेबनान के शेबा फार्म्स में पिछले हफ्ते से ही हिज्बुल्ला के आतंकवादी इजरायली सैन्य ठिकानों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों पर हमले कर रहे हैं...पलटवार में इजरायल की सेना आसमान से कहर बरपा रही है

आतंक से युद्ध का मोर्चा सीरिया सरहद

इजरायल की उत्तरी सरहद पर सीरिया की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट के हमले होने के बाद जंग का एक नया मोर्चा उधर भी खुला है। खबर है कि गोलन हाइट्स पर सीरिया की जमीन से 2 रॉकेट फायर किये गए थे। इसके बाद इजरायल की टैंकों ने सीरिया के सैन्य ठिकानों की ओर ही अपना मुंह खोल दिया। इजरायल की एयरफोर्स ने भी सीरिया के सैन्य ठिकानों और मोर्टार लॉन्चर्स पर हमले किये। इससे पहले भी इजरायल ने सीरिया के दमिश्क से लेकर एलेप्पो तक के हवाई अड्डों पर बमबारी करके एयरस्ट्रिप तबाह कर दी थी। हमास और हमास के हमदर्दों की दहशत से लड़ रहे इजरायल की जमीन पर लड़ाई आतंकवादियों से हो रही है लेकिन गाजा पट्टी में हो रही बमबारी का धुआं पूरी दुनिया में इंसानियत का दम घोंट रहा है...और उस जंग का एक नया मोर्चा यूएन से लेकर तमाम अलग अलग मंचों पर भी खुलता दिख रहा है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp