ब्याज के तौर पर 2 हजार नहीं चुकाए तो कर दी हत्या, दिल्ली के छावला इलाके की घटना

If 2 thousand is not paid as interest, then murdered, Incident in Delhi's Chhawla area

CrimeTak

09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

दिल्ली में महज दो हजार रुपए ब्याज के तौर पर नहीं चुकाने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पूरा मामला जानिए

ये वाक्या छावला इलाके का है। छावला इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार मुख्य आरोपी समेत दो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक ने दो हजार रुपये कर्ज लिया था, जिसका ब्याज नहीं देने पर उसकी हत्या की गई है।

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पपरावट गांव निवासी ताकेश के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि छावला के विष्णु मंदिर के पास एक मकान की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले। छानबीन करने पर युवक के सिर में गोली के घाव मिले। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp