जब इस्टाग्राम पर आरोपी ने हत्या की बात कबूली ....
''मैंने कशिश को मार दिया है'' मामा को फोन किया, भाई को इंस्टाग्राम पोस्ट, भोपाल की घटना, आरोपी फरार ,
i killed kasish, posted accused . mp police is searching him . he called kasish's mama also and confessed .
ADVERTISEMENT
26 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
... . कशिश के परिजनों ने भोपाल पुलिस को फोन किया कि कशिश की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी है... आरोपी ने इंस्टाग्राम पर हत्या का कबूलनामा किया है...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कशिश को ढूंढना शुरू किया....
पुलिस ने तुंरत जांच शुरू की. कशिश अपने मामा के यहां रहा करती थी.. कशिश काफी देर तक घर नहीं पहुंची थी तो मामा ने चिंता करना शुरू किया.. इस बीच आरोपी अख्तर ने भी हत्या की बात कहकर उनको सन्न कर दिया था.. कशिश के बारे में पुलिस ने पता करना शूरू किया..
अख्तर भी घर से गायब था
साथ साथ पुलिस अख्तर के घर भी पहुंच गई... लेकिन वो भी अपने घर पर मौजूद नहीं था.. उसका मोबाइल भी स्विच आफ जा रहा था... अब पुलिस ने कशिश का फोन रिकार्ड खंगलना शुरू किया..कि आखिरी बार उसकी किस किस से बात हुई थी. साथ साथ उनके परिजनों से कहा कि वो अपने हरेक रिश्तेदार, कशिश के दोस्तों को फोन कर कशिश के बारे में पूछे... अख्तर की फोन डिटेल्स भी पुलिस ने खंगलानी शुरू की... आसपास पुलिस को भी कशिश के बारे में जानकारियां मुहैया करा दी..
जब बोरे से निकला कशिश का शव ...
जांच के दौरान पुलिस को फोन आया कि एक लडकी का शव नाले में बोरे में है... तुरंत भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के भौंरी इलाके में पुलिस पहुंची.. शव की पहचान बाद में कशिश के रूप में हुई...
कैसे कशिश और अख्तर के बीच नजदीकियां बढ़ी ?
जांच में पता चला कि अख्तर भोपाल के भौंरी इलाके में एक तेल कंपनी में वेल्डर का काम करता था.. वो एक आउट सोर्स कंपनी के मार्फत तेल कंपनी में काम कर रहा था.. इसी कंपनी में कशिश भी काम करती थी... दोनों की तभी मुलाकात हुई.. कुछ दिनों के बाद आइट सोर्स कंपनी का ठेका खत्म हो गया और अख्तर ने तेल कंपनी में काम करना बंद कर लिया. वो वापस हरियाणा चला गया.. लेकिन कशिश से उसकी बातचीत फोन पर जारी रही... लेकिन थोड़े ही दिनों के बाद तेल कंपनी से सीधे अख्तर को नौकरी पर रख लिया.. अब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.. अख्तर ने भौंरी इलाके में अब कमरा किराए पर ले लिया और रहने लगा. कशिश के मामा और भाई को भी अख्तर के बारे में पता था...
कशिश की हत्या कर उसके मामा को फोन किया और भाई को इस्टाग्राम पोस्ट किया. !
पुलिस के मुताबिक, कशिश की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंकने तक की कहानी उसके पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगी. लेकिन इतना साफ है कि उसने घटना को अंजाम देने के बाद कशिश के मामा को फोन कर बताया, साथ साथ इंस्टाग्राम पर भाई को पोस्ट कर हत्या की बात कबूल की...
अब ऐसा क्या हो गया कि अख्तर ने कशिश की हत्या कर दी... ?
जब तक अख्तर नहीं पकड़ा जाएगा तब तक हत्या की असल वजह नहीं पता चल पाएगी.. साथ साथ उसने ऐसा क्यूं और कैसे किया.. ये भी उसके पकड़े जाने के बाद पता चल पाएगा...
पुलिस टीम मुजफ्फर नगर के लिए रवाना
पुलिस अख्तर की तलाश में उसके पैतृक गांव मुजफ्फर नगर के लिए रवाना हो गई है. उसने सोशल मीडिया से भी अपने पोस्ट डिलीट कर दिए है...
कशिश अपने मामा के साथ भोपाल में रहती थी.
दरअसल कुछ साल पहले ही कशिश भोपाल आई थी. उसकी एक बहन और भाई मुंबई में पढ़ाई कर रहे है.. कशिश ने पढ़ाई छोड़ दी थी, जब कि उसे शुरूआत से ही मामा ने पाला है... पुलिस के मुताबिक, उसकी मां ने दूसरी शादी की थी. इसके बाद से ही कशिश ने अपने मामा के घर रहना शुरू कर दिया था...
अख्तर को पकड़ना चुनौती
अब पुलिस ने अख्तर को पकड़ना चुनौती है तभी सारी बातें साफ हो पाएगी..
ADVERTISEMENT