मैं आपकी कोख की लाज नहीं रख पाया...ये कह कर शुभम ने मौत को गले लगा लिया, पिज्जा हब में मिली थी गर्लफ्रेंड की लाश 

नैंसी के शव के पास बनाए गए एक वीडियो में शुभम यह कहता नजर आ रहा है कि 'हम तथा नैंसी आपस में प्यार करते थे, मैं शादीशुदा हूं इसलिए शादी नहीं कर सकते।'' उसने वीडियो में कहा, ‘‘नैंसी ने ही कहा कि हम दोनों आत्महत्या कर लें, इसलिए वैसा ही किया।

CrimeTak

• 07:12 PM • 25 May 2024

follow google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नर्स की हत्या मामले के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें कहा गया है कि 'हम दोनों प्यार करते थे, इसीलिए हमने यह कदम उठाया है।'' पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘‘आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि हत्यारोपी शुभम का शव पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर के पड़रिया गांव के जंगल में नीम के पेड़ से लटका है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

नर्स की हत्या के आरोपी ने किया सुसाइड

और पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक केरूगंज के एक होटल में यहीं के निवासी शुभम शुक्ला ने बृहस्पतिवार शाम को एक कमरा किराए पर लिया और वह निजी अस्पताल में काम करने वाली 22 साल की नर्स नैंसी सिंह को वहां लेकर गया। बाद में वहां से नैंसी का शव बरामद किया गया था। घटना के बाद मृतक के परिजन ने शुभम तथा अन्य के विरुद्ध सामूहिक दुराचार और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया था। मीणा ने कहा कि आरोपी शुभम का एक वीडियो सामने आया है।

पेड़ से लटक कर लगाई फांसी

नैंसी के शव के पास बनाए गए एक वीडियो में शुभम यह कहता नजर आ रहा है कि 'हम तथा नैंसी आपस में प्यार करते थे, परंतु मैं शादीशुदा हूं इसलिए शादी नहीं कर सकते।'' उसने वीडियो में कहा, ‘‘नैंसी ने ही कहा कि हम दोनों आत्महत्या कर लें, इसलिए वैसा ही किया। वीडियो में शुभम को यह कहते सुना जा सकता है कि ''इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।'' उसने अपनी मां से यह भी कहा है कि ''मां मेरे बेटे की रक्षा करना, हो सकता है मैं अगले जन्म में आपकी कोख से जन्म ना ले सकूं, मैं आपकी कोख की लाज नहीं रख पाया।'

पिज्जा-हब में गर्लफ्रेंड की हत्या की

पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि शुभम ने मौत से पहले एक और वीडियो बनाया और अपने सौतेले भाई बंटू के मोबाइल पर भेज दिया, जिसमें कहा है कि ''पुलिस किसी को परेशान ना करें, हम दोनों ने जो भी किया है वह अपनी मर्जी से किया है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं हैं।''

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp