सोचिए ज़रा किसी की नई नई शादी हुई हो और वो अपनी पत्नी के साथ सुहागरात मनाने जा रहा हो और उसके ऐन पहले उसके मोबाइल पर उसकी पत्नी के सुहागरात का वीडियो आ जाए, वो भी किसी और के साथ सुहागरात मनाते हुए। हरियाणा के पलवल में कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक युवक के मोबाइल पर ठीक सुहागरात से पहले उसकी पत्नी का गंदा वीडियो आया।
पति ने अभी सुहागरात मनाया भी नहीं और सुहागरात का वीडियो पहले ही 'वायरल' हो गया
husband received dirty video of his wife on wedding first night पति ने अभी सुहागरात मनाया भी नहीं और सुहागरात का वीडियो पहले ही वायरल हो गया
ADVERTISEMENT
16 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
पति ने देख लिया पत्नी का गंदा वीडियो
जिस पत्नी का गंदा वीडियो उसके नए नवेले पति के मोबाइल पर आया वो पलवल की रहने वाली है और उसका पति फारीदाबाद का रहने वाला है। शादी की रात ही सचिन नाम के एक युवक ने पत्नी का वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो देखकर उसके पति ने उसे अपनाने से ही इनकार कर दिया और पत्नी को उसके माता-पिता के घर छोड़ आया। युवक पत्नी के साथ कोई भी और किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहता है।
वीडियो में क्या था?
जो वीडियो पति के मोबाइल पर भेजा गया उसमें उसकी पत्नी के रेप का वीडियो था, वो रेप जो उसके साथ अक्टूबर 2021 में हुआ। बकौल पत्नी वो तब अपने चाचा के घर पर अकेली थी, उसी दौरान सचिन नाम का शख्स अपने दो दोस्तों के साथ घर में घुस आया। इस पर उसने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके मुंह को कपड़े से बांध दिया और फिर अंदर कमरे में ले जाकर उसके साथ चाकू की नोक पर रेप किया।
वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल किया
जब सचिन रेप कर रहा था तो इस दौरान उसके साथ मौजूद दोनों युवकों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने और वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। आरोपी सचिन का जीजा विवेक, बहन करीना, काजल और मां ऊषा ने भी उसे शादी न करने पर धमकी दी थी, लेकिन उसने मना कर दिया।
सुहागरात पर भेजा गंदा वीडियो
आरोपियों के लाख मना करने के बाद भी पीड़िता ने जब शादी कर ली तो सचिन उसके पति के पास उसकी पहली रात को ही उसका वीडियो भेज दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता में अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 6 मार्च को हुई थी लेकिन शादी की रात ही सचिन रेप के दौरान बनाया गया उसका वीडियो उसके पति को भेज दिया।
ADVERTISEMENT