SANITARY NAPKIN और LIPSTICK में इस जुगड़ से छुपाया जाता है ड्रग्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

HOW YOUNG GIRLS HIDE DRUGS UNDER THEIR UNDERGARMENTS

CrimeTak

05 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

ड्रग्स जिसकी चर्चा आज हर कहीं है. शाहरुख से लेकर बड़े बिज़नेसमैन के बेटे तक जिसकी चपेट में आकर कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं उसके बारे में आपकी ये बात जान लेनी बेहद ज़रूरी है.ड्रग्स को लेकर जरूरी जानकारी हम आपको इसलिए दे रहे हैं कि एक जिम्मेदार मां-बाप के तौर पर आप सतर्क रहें. क्योंकि इस मामले में आपकी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है.

आमतौर पर युवाओं को या छात्रों को ड्रग्स की आदत अपने दोस्तों से लगती है. स्कूल कॉलेज में पढने वाले छात्रों में नई चीजें जानने को लेकर उत्सुकता रहती है.

अक्सर ये प्रवृत्ति ही उन्हें ड्रग्स की तरफ लेकर जाती है. कई बार पढाई या दूसरे तनाव की वजह से भी बच्चे या युवा नशे की गिरफ्त में आते हैं. अगर ड्रग्स आसानी से उपलब्ध है तो बच्चों के उसकी गिरफ्त में आने की संभावना बहुत बढ जाती है.

कई बार कहा जाता है कि ड्रग्स की लत सेलिब्रेटी या समाज के ऊंचे तबके में ज्यादा है. लेकिन ऐसा नहीं है. ड्रग्स की पकड़ अब समाज के सभी वर्गों में है. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी ड्रग्स की शिकार हैं. देखा गया है कि पारिवारिक कलह, जॉब से जुड़ी परेशानियां, तनाव या डिप्रेशन जैसी वजहों से वो ड्रग्स की शिकार होती हैं. यानी ये समस्या बहुत बड़ी है,ये जंग बहुत बडी है.

ड्रग्स के खिलाफ अगर हमें जंग जीतनी है तो बहुत सावधान रहने की जरूरत है. मां बाप या परिजनों को बच्चों पर थोड़ा भी शक हो, तो उन जगहों की पडताल करें जहां ड्रग्स छिपाई जा सकती है जैसे

  • बाथरूम का वेंटीलेटर और टॉयलेट टैंक

  • चॉकलेट, टॉफी, चुइंगम के डिब्बों में

  • लड़कों के शेविंग किट में भी छिपा हो सकता है

  • कार की सीट के नीचे, डैशबोर्ड और दूसरी जगहों पर

  • स्विच बोर्ड में भी रखते हैं

  • जूतों और टेबल वॉच के अंदर भी देखें

  • तकिए और गद्दों में भी ये मिल सकते हैं

  • लड़कियों के लिपस्टिक ट्यूब, लिप बाम और डियोड्रेंट की भी तलाशी लें

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp