गुरुग्राम में खौफनाक वारदात, कड़ाके की सर्द रात में पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाला, पत्नी की मौत

Gurugram Crime: गुरुग्राम के एक गांव में पति ने कड़ाके की सर्द रात में कथित तौर पर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 8:25 PM)

follow google news

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के एक गांव में पति ने कड़ाके की सर्द रात में पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पति पर आरोप है कि वह महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पुलिस के मुताबिक पति ने रविवार की रात 28 वर्षीय महिला की कथित तौर पर पिटाई की और उसे जबरन घर से बाहर निकाल दिया।

सर्द रात में पत्नी को घर से बाहर निकाला

पुलिस ने बताया कि फारुख नगर थाने में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला पूनम का विवाह सुंदरपुर गांव में रहने वाले मंगतराम से हुआ था और दोनों नौ वर्षों से साथ रह रहे थे। पूनम के भाई हेमंत कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि ‘‘मंगतराम दहेज के लिए पूनम की अक्सर पिटाई करता था और कई बार घर से बाहर निकाल चुका था।’’

पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

कुमार ने आरोप लगाया कि मंगतराम ने शराब पीने के बाद पूनम की पिटाई की और दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था। कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘28 जनवरी की रात मंगतराम ने शराब पीने के बाद मेरी बहन को पिटरई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। 29 जनवरी को सुबह मुझे सूचना मिली की मेरी बहन की मौत हो गयी। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि वह शौचालय के पास बेहोश पड़ी थी। हम उसे कमरे में ले गये लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।’’

दो लाख रुपये दहेज की मांग

पुलिस ने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में मिले सबूतों के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp