हिसार में 30 आवारा कुत्तों ने 4 साल के बच्चों को बुरी तरह काटा, सिर में 40 टांके, गुप्तांग में भी गहरी चोट

Hisar stray dogs bit : हिसार में आवारा कुत्तों का आतंक, 4 साल के बच्चों को बुरी तरह से 30 कुत्तों ने नोचा.

Hisar news : अस्पताल में भर्ती बच्चा

Hisar news : अस्पताल में भर्ती बच्चा

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 8:30 PM)

follow google news

प्रवीन कुमार की रिपोर्ट
Hisar Stray Dog News : हिसार जिले के गांव रावलवास कलां में दिल दहला देने की घटना सामने आई है. कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस तरीके से दरिंदगी से मासूम बच्चों को खूंखार कुत्ते घर कर बुरी तरीके से बच्चे घायल कर देंगे. गांव रावलवास कलां के 30 आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को बुरी तरीके से काट खाया. बच्चों के गुप्तांग पर नुकीले दांत लगे हैं. बच्चों को उपचार के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के सिर को बुरी तरीके से नोचा गया है. चिकित्सकों ने इलाज कर दिया है. फिलहाल बच्चा अस्पताल में अपने माता के पिता के साथ है. गांव के सरपंच का कहना है कि आवारा कुत्तों के लिए वह एक शिकायत जिला प्रशासन को भी देंगे.

अस्पताल में भर्ती बच्चा 


जानकारी के अनुसार, 4 साल का बच्चा गांव रावलवास में पशु बाड़े के पास खेल रहा था. खेलते हुए बच्चों के पास एक कुत्तों का झुंड आ गया. कुत्तों के झुंड ने चार साल के बच्चे पर हमला बोल दिया. और बुरी तरीके से उसे नोच कर घायल कर दिया. दूसरे बच्चों ने शोर मचाया तब पड़ोसी वह घर के सदस्य वहां पहुंचे. पीड़ित बच्चे के पिता संदीप ने बताया कि बच्चा खेलने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान 30 कुत्तों ने उसे घेर लिया और बुरी तरीके से घायल कर दिया. उन्होंने बताया बच्चों के सिर पर 40 टांके आए हैं. और हिसार के सामान्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि आवारा कुत्तों को गांव से हटाया जाना चाहिए.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp