अपने ही बेटे को लगा दिया मौत वाला इंजेक्शन ! बोन कैंसर की वजह से दिन-रात तड़प रहा था बच्चा

He gave death injection to his own son. The child was suffering day and night due to bone cancer

CrimeTak

06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

प्रमोद माधव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

तमिलनाडु के सलेम में बोन कैंसर से पीड़ित 14 वर्षीय लड़के को उसके पिता ने 'जहर' देकर मार दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लड़के को तीन दवाओं के मिश्रण वाला इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

शुरुआती जांच में पता चला है कि पेरियासामी का 14 साल का बेटा वन्नाथमिज़न पिछले एक साल से बोन कैंसर से पीड़ित था। अपने बेटे को दिन-रात दर्द में रोते हुए देखने पर पेरियासामी ने वेंकटेशन से संपर्क किया, जो एक लेब चलाता है। पेरियासामी ने अपने बेटे की इस तकलीफ को दूर करने के बारे में वेंकटेशन से पूछा। इसके बाद पेरीयासामी और वेंकटेशन ने एक चिकित्सा पेशेवर प्रभु से संपर्क किया। प्रभु पेरियासामी के घर गए थे और उन्होंने 14 साल के वन्नाथमिज़न को एक इंजेक्शन दिया था, जिसकी बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रभु ने तीन दवाओं के एक मिश्रण का इंजेक्शन लगाया था, जिसके 'ओवर डोज़' से बच्चे की मौत हो गई।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मामला सामने आने के बाद पेरियासामी, वेंकटेशन और प्रभु को कोंगुनाप्रम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धारा 109 (अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिेए है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp