Haryana Crime: गुरुग्राम में एक 'सेक्सटॉर्शन' का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये गैंग अश्लील वीडियो को जरी भोले भाले लोगों से ठगी किया करता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है जिनसले लगातार पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम में सेक्सटॉर्शन गैंग, न्यूड वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने वाले दो ठग गिरफ्तार, 2.75 करोड़ रुपये की ठगी
Haryana Crime: गुरुग्राम में एक सेक्सटॉर्शन गिरोह चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये गैेग ब्लैकमेलिंग से अब तक 2.75 करोड़ रुपये वसूल चुका है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 1:30 PM)
गुरुग्राम में एक 'सेक्सटॉर्शन'
ADVERTISEMENT
ये गैंग अश्लील वीडियो दिखा कर पैसा उगाही किया करते थे। गिरोह चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी या छीने गए मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे और अब तक 2.75 करोड़ रुपये वसूल चुके थे।
2.75 करोड़ रुपये वसूले
पुलिस ने बताया कि नूंह के रहने वाले जुबेर खान और वसीम को सेक्टर-31 अपराध इकाई की एक टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। गुरुग्राम के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ''गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे 3.25 करोड़ रुपये ऐंठे। हम आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं।''
(PTI)
ADVERTISEMENT