वडोदरा में सनसनीखे़ेज़ इश्क़ की दास्तां
इकतरफ़ा इश्क़ का ऐसा ख़ौफ़नाक अंजाम, इससे पहले न तो किसी ने सुना होगा और न ही देखा होगा
इकतरफा इश्क, क़ातिल, वडोदरा पुलिस, एक तरफा प्यार का ख़ौफनाक अंजाम, ऐसा क़त्ल जिसके बारे में सुनकर सहम गया शहर,cctv, Gujarat police aspirant girl brutally murdered latest crime news, khooni ishq
ADVERTISEMENT
23 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
LATEST CRIME NEWS: गुजरात के वडोदरा से इकतरफा इश्क़ और बेरहमी से किए गए क़त्ल का एक सनसनीखेज़ मामला सामने क्या आया, सारा शहर सहम गया। यहां एक 19 साल की लड़की की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी गई। साथ ही पुलिस ने मर्डर करने वाले 23 साल के उस शख्स को पकड़ लिया है जिसका दावा था कि वो उस लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता था।
ADVERTISEMENT
वडोदरा पुलिस ने कल्पेश ठाकोर नाम के एक शख्स को तृषा सोलंकी के बेरहमी से किए गए क़त्ल के आरोप में गिरफ़्तार किया है। वारदात वडोदरा के मकड़पुरा पुलिस स्टेशन इलाक़े में हुई, जहां पुलिस को एक लड़की की लाश खून से लथपथ हालत में मिली। पहली ही नज़र में पुलिस को क़ातिल की बेरहमी का सबूत दिख गया जब पुलिस को लड़की की लाश का बायां बाजू उखड़ा हुआ मिला।
दोस्ती के लिए कुछ भी करेगा
GUJRAT MURDER NEWS: लड़की के पास से मिले आधार कार्ड और आईडी कार्ड के मुताबिक तृषा सोलंकी नाम की ये लड़की गुजरात पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। और इसके लिए उसने कोचिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक लड़की आरोपी को पिछले तीन सालों से जानती थी।
पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था। आरोपी चाहता था कि लड़की उसके साथ दोस्ती कर ले। पुलिस को ये भी पता चला है कि आरोपी ने इसी दोस्ती की ख़ातिर 15 दिन पहले ही खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इसके बाद ही तृषा ने कल्पेश के साथ बात करने का फैसला किया था।
ऐसा क़त्ल जिसके बारे में सुनकर पुलिस भी चौंकी
हालांकि कल्पेश ठाकोर चाहता था कि तृषा उसके साथ ठीक वैसी ही दोस्ती करे जैसा वो दूसरे मर्दों के साथ करती है। लेकिन अगर वो उसकी दोस्ती ठुकरा देगी तो वो या तो खुद को ख़त्म कर लेगा या फिर तृषा की हत्या कर देगा। मंगलवार को कल्पेश ने तृषा की क्लास ख़त्म होने के बाद उससे एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया, और जब तृषा उससे मिलने पहुँची तो वो उसे सूनसान जगह पर ले गया और वहां जाकर उसने तृषा पर ताबड़तोड़ चाकुओँ से वार करने शुरू कर दिए।
बकौल पुलिस तृषा पर कल्पेश ने चाकू के 10 वार किए। कल्पेश इस कदर बौखलाया हुआ था कि उसने चाकू मारते मारते तृषा का बायां बाजू ही उखाड़ लिया था। तृषा को क़त्ल करने के बाद कल्पेश मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने चश्मदीद और CCTV की मदद से कल्पेश का पता लगा कर उसे गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद कल्पेश ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।
ADVERTISEMENT