Suchana Seth Case : गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में मासूम की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ ने कई खुलासे किये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे अपने गुनाहों पर कोई पछतावा नहीं है। उसने अपने हाथ की नस काटने के बारे में भी बताया है कि वो सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन उसकी हिम्मत जवाब दे गई। सूचना सेठ ने ये भी कहा है कि उसके पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे। ऐसे तमाम खुलासे उसने पुलिस की पूछताछ में किए हैं। उसने पुलिस को ये भी बताया है वो अक्सर गोवा आती-जाती रहती है। अब खबर है कि पुलिस सूचना सेठ के पति वेंकटरमन को 2-3 दिनों के अंदर पूछताछ के लिए बुला सकती है। आरोपी 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है।
उधर, अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि सूचना सेठ ने अगस्त 2022 में अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था। अपनी याचिका में सूचना सेठ ने कहा था कि उनके पति वेंकटरमन हर महीने 9 लाख रुपये कमाते हैं। पति की आय का हवाला देते हुए सूचना ने प्रति माह 2.5 लाख रुपये के भरण-पोषण की मांग की थी। इतना ही नहीं, सूचना ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ और बच्चे के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में सूचना ने पिटाई के निशान के फोटो, मेडिकल रिकॉर्ड और WhatsAPP मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।
Goa Murder Case: आरोपी सूचना सेठ ने कहा - मुझे अपने गुनाहों पर कोई पछतावा नहीं है
Suchana Seth Case: गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है।
ADVERTISEMENT
Suchana Seth
11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 11:35 AM)
मार्च 2021 में सूचना पति से अलग होकर रहने लगी थी। इसके बाद उसने तलाक का और घरेलू हिंसा का केस कोर्ट में दायर किया था। वेंकटरमन ने 6 जनवरी को सूचना को वीडियो कॉल भी किया था। तब सूचना ने कहा था कि वो बेटे से मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका, क्योंकि किसी काम से वेंकटरमन इंडोनेशिया चले गए। यानी साफ है दोनों के बीच रिश्ते बेहद खराब थे। अदालत में तलाक से लेकर घरेलू हिंसा तक का केस सूचना ने दाखिल कर रखा था। अब ऐसे में गलती किसकी थी? इसके बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सूचना का कहना था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों?
ADVERTISEMENT
क्यों सूचना उससे अलग रहने लगी?
क्यों ये नौबत आई कि उसने अदालत में केस दाखिल कर दिए?
क्यों इस मामले में सिर्फ गलती सूचना की थी?
ये बात सही है कि उसे बच्चे की हत्या नहीं करनी चाहिए थी। अगर उससे आरोपों में दम है तो गलती उसके पति की भी कम नहीं है।
ADVERTISEMENT