Goa Murder Mystery : गोवा में CEO सूचना सेठ लगातार पुलिस के लिए अब पहेली बनती जा रही है। सबसे पहले तो पुलिस खुद सूचना सेठ से हत्या की वारदात को कबूल करवाना चाहती है। पुलिस जानती है कि उसके पास सिर्फ रिमांड का ही समय है। अगर इस वक्त में उसके मुंह से उसका इकरार ए जुर्म करवा लेती है तो केस को सुलझाना आसान रहेगा, वर्ना इसके बाद मामला लंबा खिंच सकता है और मुमकिन है कि कत्ल की ये पहेली एक मिस्ट्री बनकर रह जाए।
Goa Murder Mystery : CEO सूचना की खामोशी ऐसे बढ़ा रही है गोवा पुलिस की मुश्किलें
Goa Murder Case : गोवा में CEO सूचना सेठ लगातार पुलिस के लिए अब पहेली बनती जा रही है। सूचना की खामोशी अब पुलिस को अखरने लगी है।
ADVERTISEMENT
थाने में सूचना अपने पति को देखकर ही भड़क गई
15 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 15 2024 9:05 AM)
ADVERTISEMENT
पति से आमना सामना
केस को जल्द सुलझाने की गरज से ही पुलिस ने सूचना सेठ का सामना उसके पति वेंकट रमण से भी करवाया। लेकिन आमना सामना होने के बाद जो तस्वीर साफ होनी चाहिए थी वो और भी ज्यादा धुंधली होने लगी है।
पति को देख भड़की सूचना
दरअसल सूचना के पति वेंकट रमण अपना बयान दर्ज कराने की गरज से बेंगलुरू से कलंगूट थाने पहुँचे थे। इसी बीच पुलिस ने उनका सामना उनकी पत्नी और आरोपी सूचना सेठ से करवा दिया। सामने आते ही वेंकट रमण ने अपनी पत्नी से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया। इस पर बुरी तरह से भड़क कर सूचना सेठ ने जोर से चिल्लाकर कहा कि, मैंने ये अपराध नहीं किया है, बल्कि तुम सीधे सीधे इस घटना के जिम्मेदार हो। इसके बाद पति पत्नी में से दोनों बुरी तरह एक दूसरे पर चीखते चिल्लाते रहे लेकिन काम की कोई बात सामने नहीं आई। इसी बीच पुलिस को सूचना सेठ का लिखा हुआ एक और टिश्यू पेपर नोट मिला, जिस पर लिखा हुआ है कोर्ट का फैसला चाहे जो हो, मेरा बेटा मेरे पास ही रहेगा।
सूचना लगातार कर रही हत्या से इनकार
पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि पुलिस बड़ी मुश्किल से सूचना सेठ को लेकर उसी सर्विस अपार्टमेंट में पहुंची जहां ये हत्या की वारदात हुई। क्योंकि सूचना उस जगह नहीं जाना चाहती थी जहां उसके बेटे की हत्या हुई। वो लगातार इसी बात की जिद कर रही है कि उसने बेटे की हत्या नहीं की। जबकि पुलिस के पास मौजूद तमाम सबूतों की कड़ी से ये बात सही साबित होती नज़र आ रही है कि मासूम बेटे की हत्या सूचना सेठ ने ही की है। मगर सूचना लगातार कह रही है कि उसने बेटे की हत्या नहीं की। रात में दोनों साथ साथ सोए और सुबह उठकर देखा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने किया सीन रीक्रिएट
पुलिस मौके पर सीन रीक्रिएट किया। हालांकि सूचना ने इस मामले में पुलिस का कोई साथ नहीं दिया। सूचना तो अपार्टमेंट तक नहीं जाना चाहती थी लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की काउंसिलिंग के बाद ही सूचना को वहां ले जा पाना संभव हो सका।
खत्म हो रही है सूचना की रिमांड
सूचना सेठ की चुप्पी गोवा पुलिस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। क्योंकि पुलिस हिरासत बहुत जल्द खत्म होने वाली है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में अगर जज ने दोबारा पुलिस को कस्टडी देने से इनकार कर दिया और सूचना को जेल में भेज दिया तो इस मर्डर के मामले को सुलझाना मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा पुलिस हर हाल में चाहती है कि पेशी से पहले ही सूचना अपना जुर्म कबूल कर ले। लेकिन सूचना ने अपनी खामोशी को अपना हथियार बना लिया है। उसके चेहरे पर न शिकन है, न ही किसी तरह का पछतावा दिख रहा है।
ADVERTISEMENT