पिता और भाई की लाश के पास ही लड़की ने प्रेमी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए, Double Murder में सनसनीखेज खुलासा

Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर पुलिस ने डबल मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पिता और भाई की हत्या के बाद नाबालिग लड़की ने उसी मौका-ए-वारदात पर अपने प्रेमी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। इसके अलावा जहां भी मौका मिलता था वो फिजिकल रिलेशन बनाते रहते थे। पुलिस ने आरोपी मुकुल के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

CrimeTak

• 09:23 AM • 04 Jun 2024

follow google news

Jabalpur, MP: मध्य प्रदेश में जबलपुर शहर के भीतर पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस की तफ्तीश कहती है कि आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने पिता और 8 साल के मासूम भाई की हत्या के बाद उसी घर में दोनों की लाश के सामने फिजिकल रिलेशन बनाए थे।

जबलपुर डबल मर्डर में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज

इस नए खुलासे के बाद अब जबलपुर पुलिस ने मुकुल सिंह के खिलाफ मुकदमे में एक नई संगीन धारा 376 के तहत भी FIR दर्ज की है, क्योंकि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है। जबलपुर डबल मर्डर केस के सिलसिले में पुलिस ने बताया कि इस हत्या के बाद दोनों आरोपी देश के अलग-अलग शहरों में पुलिस से बचने के लिए 75 दिनों तक फरार रहे।

जूठन खाकर जैसे तैसे किया गुजारा

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने पैसे खत्म हो जाने के बाद ट्रेन में यात्रियों के बचे हुए खाने को खाकर गुजारा किया था। इसके अलावा कई शहरों में लंगर या भंडारे में खाना खाते थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें जहां भी मौका मिलता था, वह फिजिकल रिलेशन जरूर बनाते थे।

75 दिनों तक फरार रहे आरोपी और उसकी नाबालिग प्रेमिका

हत्या के बाद बनाए फिजिकल रिलेशन

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज के मुताबिक, 15 मार्च को राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की हत्या के बाद आरोपी मुकुल और उसकी प्रेमिका यानी मृतक की बेटी ने फिजिकल रिलेशन बनाए थे। डबल मर्डर के बाद दोनों ने पहले फ्लैट के फर्श पर फैले खून को साफ किया और फिर संबंध बनाए। 

पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ट्रेन में भी सेक्स करते थे, वह किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के खुलने से दो-तीन घंटे पहले पहुंच जाते थे और खाली कोच में पहुंचकर फिजिकल रिलेशन बनाते थे। आरोपी मुकुल को 7 दिन की रिमांड पर लेने के बाद मिलेनियम कॉलोनी ले जाया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए क्राइम सीन की पूरी जानकारी ली है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस मौका-ए-वारदात पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट कर सकती है। चूंकि मुकुल की प्रेमिका नाबालिग है और उसके साथ उसने फिजिकल रिलेशन भी बनाए लिहाजा उसके खिलाफ पॉक्सो की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp