ग़ाज़ियाबाद में साइको हमलवार की दस्तक महिलाओं का बनाता है अपना निशाना, ख़ौफ में शहर

ghaziabad women in fear after attacks of psycho man

CrimeTak

04 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

ग़ाज़ियाबाद से संवाददाता मयंक गौड़ की रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार कोई साइको हमलावर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है । पुलिस बड़ी सरगर्मी से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले को तलाश रही है । आपको बता दें बीते गुरुवार देर शाम भी इसी थाना क्षेत्र की महिला के साथ उसी के घर से चाकू उठाकर उसके सिर में घोंप कर हमलावर फरार हो गया । ठीक कुछ ऐसा ही शुक्रवार देर शाम भी हुआ जब इलाके की एक और महिला को एक सिरफिरे ने अपना निशाना बनाया।

गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके के महाराजपुर इलाके में 24 घंटे के भीतर 2 महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया। हालांकि अब दोनों महिलाएं उपचार के बाद घर आ चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि कोई साइको इस वारदात को अंजाम दे रहा है। गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में पहली घटना में बीते गुरुवार शाम करीब 4 बजे बदमाश ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

महिला के सिर को हमलावर ने अपना निशाना बनाया और उसके सिर में चाकू घोंप कर फरार हो गया। पीड़ित महिला शहनाज़ खाना बनाकर अपने कमरे में आराम करने के लिए लेटी थी। कमरे का दरवाजा खुला था। तभी एक शख्स कमरे में घुसा और शहनाज पर चाकू से वार कर दिया। चाकू शहनाज के सिर में लगा और वहीं घुसा रह गया।

शहनाज के मुताबिक वह हमलावर के पीछे भागी भी लेकिन उसे देख नहीं पाई। उसने गली में आकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। घायल शहनाज को बाइक पर लेकर लोग अस्पताल में पहुंचे । शहनाज के दो बच्चे हैं और उसका पति अपाहिज है जो कि ई-रिक्शा चलाता है l वारदात के बारे में शहनाज के पति असलम का कहना है कि उस वक्त वह घर पर नहीं था।

उसको फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी l असलम का कहना है कि वैशाली के एक प्राइवेट अस्पताल में उससे 25 हजार रुपए की मांग की गई। लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं था। उसने अपने छोटे भाई को पैसे लेकर अस्पताल में बुलाया जहां उसका भाई 5 हजार रुपए लेकर पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसके भाई को ही हिरासत में ले लिया।

हालांकि पहली घटना में पुलिस एकतरफा प्रेम प्रसंग की घटना मानते हुए जांच को आगे बढ़ा रही थी पर शुक्रवार देर शाम हुई दूसरी घटना ने जांच का रुख पलट के रख दिया पुलिस अब हमलावर को मानसिक रूप से बीमार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है । पहली घटना से महज 250 मीटर की दूरी पर दूसरी घटना को साइको हमलावर ने अंजाम दिया ।

जहां करीब रात 8 बजे महिला अपने घर मे सो रही थी जबकि महिला के बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए गए हुए थे । अचानक महिला चेहरे पर चाकू से हमला किया गया । और महिला के चीखने पर हमलावर चाकू छोड़ कर फरार हो गया । महिला की चीख सुन महिला का पति और आसपड़ोस के लोग महिला को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे ।

जहां महिला को इलाज करने वाले डॉक्टर ने इसी तर्ज पर अंजाम दी गई दूसरी घटना के बारे में बताया। महिला के अनुसार हमलावर 16 साल के करीब का युवक था । हालांकि महिला हमलावर के चेहरे को नही देख सकी । लेकिन पीड़िता के अनुसार हमलावर सफेद रंग की शर्ट या टीशर्ट पहने था ।

पुलिस का मानना है कि हमलावर मानसिक रूप से बीमार है । साइको हमलावर आगे भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकता है । दोनों घटनाओं में ढाई सौ गज से कम की दूरी है ऐसे में पुलिस अपनी जांच को इसी दिशा में बढ़ा रही है ।हमलावर की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है पुलिस गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना की पड़ताल आगे बढ़ाने पर पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

सीसीटीवी की तस्वीरों में दिख रहा है कि एक लड़का हमला करके बिल्डिंग से बाहर निकल रहा है भागते हुए उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई अब पुलिस इस मामले में मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी से पुलिस आगे का सुराग खंगालने में लगी हुई है।

आपको बता दें लगातर एक के बाद दूसरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है । वही पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभी तक वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है । पुलिस हमलावर के साइको होने की बात को लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp