फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर सोमवार को अंडा फेंककर हमला किया गया है. मैक्रों पर यह अटैक उस समय किया गया, जब वह फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन का दौरा कर रहे थे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर अंडा फेंककर किया गया हमला
फ्रांस के president इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) पर अंडा फेंककर किया गया हमला, वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल, Read crime news today, crime news in Hindi, videos and photos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि मैक्रों उस वक्त भीड़ में थे, जब उनपर अंडा फेंका गया. जैसे ही उन पर हमला हुआ, तुरंत उनके बॉडीगार्ड्स ने मैक्रों के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया.
ADVERTISEMENT
घटना के फौरन बाद बॉडीगार्ड्स युवक को अपने साथ ले गए. घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों ने मैक्रों को यह कहते हुए सुना, "अगर उन्हें मुझसे कुछ कहना है, तो वह आ सकते हैं." हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने युवक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
इससे पहले जून महीने में मैक्रों को एक व्यक्ति ने चेहरे पर थप्पड़ मार दिया था. उस समय वह दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे से शहर में जनता का अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने तब हिंसा की निंदा की थी. मैक्रों अपने पुराने नेताओं की तरह ही जनता से मुलाकात करते रहते हैं और वह लंबे समय से फ्रांसीसी राजनीति का एक प्रमुख केंद्र रहे हैं.
ADVERTISEMENT