सामने आया जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से चंद सेकेंड पहले का वीडियो, ब्लैक बॉक्स भी मिला

CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) के Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो सामने आया, वायुसेना (Airforce) की टीम ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स (Black box) को बरामद कर लिया, Read more crime news on CrimeTak.in

CrimeTak

09 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को एक पर्यटक ने बनाया है, हालांकि क्राइम तक इसकी पुष्टि नहीं करता है।

न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से ये वीडियो जारी किया गया है, दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उसी Mi-17 हेलिकॉप्टर का है, जो हादसे का शिकार हो गया था। इसमें हेलिकॉप्टर घने कोहरे के बीच दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि ये वीडियो हादसे से कुछ सेकंड पहले का है।

इस बीच निदेशक श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम कुन्नूर में कैटरी के पास दुर्घटनास्थल पर पहुंची है, वहां पहले से मौजूद वायुसेना की टीम ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए अब पता चल पाएगा कि आखिरी वक्त पर क्या हुआ था।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

किसी भी प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लैक बॉक्स होता है, ये हेलिकॉप्टर या प्लेन के उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। ये पायलट और ATC के बीच बातचीत का रिकॉर्ड इकट्ठा करता है, इसके अलावा पायलट और को-पायलट की बातचीत भी रिकॉर्ड होती है, इसे डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp