टेनिस स्टार शारापोवा और फॉर्म्यूला-1 रेसर शूमाकर के खिलाफ इस मामले में हुई FIR

गुरुग्राम में टेनिस स्टार शारापोवा और फॉर्म्यूला-1 रेसर शूमाकर के खिलाफ FIR, ये है वजह FIR lodged against tennis star Maria Sharapova and Formula One racer Michael Schumacher, Read more Crime Tak.

CrimeTak

17 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

FIR against tennis star Maria Sharapova and Formula One racer Michael Schumache : दुनिया की जानी-मानी टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा और दुनिया के नंबर एक फॉर्म्यूला-1 रेसर रह चुके माइकल शूमाकर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. ये एफआईआर भारत में हरियाणा के गुरुग्राम में दर्ज हुई है.

साल 2013 में ही प्रोजेक्ट में किया था निवेश

शिकायत दर्ज कराने वाली शैफाली अग्रवाल हैं. वो दिल्ली के छतरपुर में रहती हैं. इनका आरोप है कि साल 2013 में उन्होंने गुरुग्राम के एक बिल्डर प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया था. उस प्रोजेक्ट के ब्रॉशर में शारापोवा और माइकल शूमाकर का नाम था.

दुनिया के इन दोनों महान खिलाड़ियों से इसमें निवेश करने की अपील कराई गई थी. इसीलिए शैफाली ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित प्रोजेक्ट में निवेश कर दिया था. इस प्रोजेक्ट में शैफाली और उनके पति दोनों ने एक-एक फ्लैट बुक किया था. दोनों ने मिलकर करीब 80 लाख रुपये निवेश किए थे. लेकिन उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिला है. और ना ही उनके पैसे लौटाए जा रहे हैं.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

इनकी शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर और प्रमोटर के खिलाफ धोखाधड़ी में आईपीसी की धारा-406, 420 और साजिश रचने की धारा-120B के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. इनका आरोप है कि ​​​​​​मारिया प्रोजेक्ट को प्रमोट कर रहीं थी और उन्होंने झूठे वादे भी किए थे.

मारिया शारापोवा की मौजूदगी में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था और उसमें प्रोजेक्ट को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया था. जिस वजह से काफी संख्या में लोग झांसे में आ गए थे.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp