बेडरूम में पंखे से लटका मिला फैशन डिजाइनर का शव, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था आखिरी वीडियो

fashion designer Muskan Narang found hanging: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। मुस्कान नारंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खुद मुस्कान नारंग का दावा है कि ये शा

मुरादाबाद में अपने बेडरूम में फांसी से झूलती मिली मॉडल मुस्कान नारंग

मुरादाबाद में अपने बेडरूम में फांसी से झूलती मिली मॉडल मुस्कान नारंग

01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 8:05 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। लेकिन मुस्कान नारंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खुद मुस्कान नारंग का दावा है कि ये शायद उनका आखिरी वीडियो हो। सोशल मीडिया पर कई लोगों के दावे के मुताबिक मुस्कान ने सुसाइड से पहले ये अपना आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। 

वायरल हो रहे वीडियो को देखने से इतना मालूम पड़ रहा है कि मुस्कान काफी तनाव में हैं। हालांकि वीडियो में खुद मुस्कान ये कहती हुई दिखाई दी कि उन पर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होने का आरोप लगाया जाता रहा है। फैशन डिजाइनर वीडियो में ये कहती दिखाई दी कि शायद ये उनका आखिरी वीडियो होगा...और इसके बाद लोग मुझे देख नहीं पाएंगे। 

उत्तर प्रदेश में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी और उसका विवाद अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग की लाश मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हो रहे अपने आखिरी वीडियो में मुस्कान नारंग ये कहती दिखाई दी कि अपनी प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए तो सब ठीक हो जाता है। मैंने अपनी बहनों, अपने माता पिता और अपने दोस्तों को बहुत समझाने की कोशिश की । लेकिन सभी सिर्फ मुझे समझाने में लग जाते हैं। ये जो मैं आज कर रही हूं ये सब अपनी मर्जी से कर रही हूं। इसमें किसी और का कोई भी लेना देना नहीं है...तो प्लीज मेरे जाने के बाद किसी और पर दोष न लगाएं। लोग यही कहते हैं कि तुम्हारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है, लेकिन मैं बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट हूं। 

इस वीडियो में मुस्कान नारंग इतनी ही बात पूरी करती हैं उसके बाद वीडियो के आखिर में व्लॉगर वाली मस्ती देखने को मिल जातीहै। हालांकि वीडियो को सुनकर ये अंदाजा तो हो जाता है कि कोई अपना सुसाइड कन्फेशन रिकॉर्ड कर रहा है लेकिन वीडियो को देखने के बाद ऐसा अंदाजा कतई नहीं मिलता कि कोई ऐसा भी कदम उठाने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को अपलोड किए जाने के 24 घंटों के भीतर ही मुस्कान ने दिल दहलाने वाला कदम उठा लिया। बकौल पुलिस मुरादाबाद की रहने वाली फैशन डिजाइनर और मॉडल मुस्कान नारंग का शव बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला। 

फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग की संदिग्ध हालात में सुसाइड करने के बाद मचा हड़कंप

मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में यही बात समझ में आती है कि थाना सिविल लाइंस इलाके में रहने वाली मुस्कान नारंग ने अपने ही घर के अपने बेडरूम में सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पोस्टमॉर्टम से जुड़ी औपचारिकताओं पूरी की। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका कि उसने आत्महत्या क्यों की। मगर मरने से पहले मुस्कान ने एक रोज पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था।  

पुलिस अफसर के मुताबिक मुस्कान का शव मिलने के बाद उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उन तमाम वजहों की जानकारी घरवालों से हासिल करने की कोशिश में है जिसका जिक्र करके मुस्कान ये समझाने की कोशिश कर रही है कि वो किसी को समझाती है तो सभी उसे समझाने लगते हैं। आखिर वो कौन सी ऐसी बात है जिसे मुस्कान समझाना चाहती थी। 

हालांकि मुस्कान के घरवालों का कहना है कि उसने परेशानी की हालत में खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी भी पुलिस मुस्कान के परिवार के लोगों के जवाब से संतुष्ट नहीं है लिहाजा उसने गहराई से छानबीन करने का इरादा किया है। 

मुस्कान के वीडियो से भी पुलिस को ये अंदाजा मिल रहा है कि वो मानसिक तौर पर परेशान है और उसी परेशानी के आलम में उसने वीडियो तैयार किया। पता ये चला है कि मुस्कान ने देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। और इन दिनों मुंबई में एक कंपनी में फैशन डिजाइनर का जॉब कर रही थी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp