Elvish Yadav Respond to Haters : सोशल मीडिया सनसनी एल्विश यादव पिछले तीन दिनों से खबरों की सुर्खियों में हैं। इल्जाम कुछ संगीन हैं, लेकिन एक सेलेब्रिटी के नाते ही उनकी स्टोरी के हरेक पहलू पर गौर किया जा रहा है। इसी बीच एल्विश यादव का एक ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एल्विश को मिला सलमान का साथ, तब यूट्यूबर ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
Elvish Yadav Respond to Haters : सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक ट्वीट धमाल मचा रहा है जिसमें इस यूट्टूबर ने अपने ऊपर और भी इल्जाम लगेंगे।
ADVERTISEMENT
सांपों को रखने और उनका बेजा इस्तेमाल करने का संगीन इल्जाम है एल्विश यादव पर
06 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 6 2023 9:35 AM)
एल्विश का ट्वीट और बवाल
ADVERTISEMENT
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से हिन्दुस्तान के ज़्यादातर लोगों के बीच में मशहूर हो चुके एल्विश यादव ने अपने खिलाफ लगे इल्जामों के मद्देनजर जो साझा किया उसने एक बार फिर लोगों की नज़रों को अपनी तरफ खींचा है। एल्विश यादव ने अपने ट्विट पर लिखा, ‘’ नाम के साथ बदनामी भी आती है। जलने वाले भी बढ़ते हैं और मैं हैरान नहीं होउंगा कि आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्जाम लगेंगे। मुजे भगवान पे पूरा भरोसा है, श्री राम जी पे भरोसा है ये टाइम भी जल्दी बीतेगा’ । गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के उपन्यास की अंतिम पंक्ति की तरह एल्विश ने भी अपने वाक्य का खात्मा उसी पंक्ति से किया कि ये वक्त भी गुज़र जाएगा।
एल्विश को मिला सलमान का साथ
एल्विश पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। और इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने साफ साफ कहा था कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं लेकिन उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में बिग बॉस 17 के स्टेज पर अपने सॉन्ग प्रमोशन के लिए जब एल्विश पहुँचे तो उन्हें सलमान खान का भी साथ मिला और उन्होंने इस कंट्रोवर्सी में हिम्मत न हारने की नसीहत दी। उसके बाद ही एल्विश ने अपने फॉलोअर्स को ये मैसेज किया है।
यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग
एल्विश यादव का मामला सामने आने के बाद पॉलिटिशियन और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने सांप के जहर के इस्तेमाल के लिए यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि इस मामले में एल्विश यादव भी चुप नहीं रहे, बल्कि उन्होंने मेनका गांधी तक के खिलाफ केस करने की धमकी तक डे डाली। एल्विश का आरोप है कि मेनका गांधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश में हैं।
जहरीली पार्टियां
पिछले शुक्रवार को यानी 3 नवबंर को नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस ने एक रेड डालकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए थे। इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 20 ML कोबरा का जहर भी मिला था जिसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही थी। इल्जाम यही है कि यूट्यूबर एल्विश यादव सांप के जहर की सप्लाई के इस काले धंधे में शामिल हैं और और उनकी तरफ से दी जा ने वाली रेव पार्टियों में इस जहर का इस्तेमाल किया जाता है।
ADVERTISEMENT