क्या है पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. अखनूर जिले में पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन से IED भी बरामद किया
DRONE ATTACK FOILED , SECURITY FORCES RECOVER DRONE WITH IED. NEW MODUS OPERENDI OF TERRORISTS.
ADVERTISEMENT
23 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बडी कामयाबी लगी है .. अखनूर जिले में सुरक्षा बलों ने ड्रोन को मार गिराया है... बताया जा रहा है कि ये ड्रोन सीमापार से भारतीय सीमा में घुसा था.. इसमें भारी मात्रा में विस्फोटक भी था...
ADVERTISEMENT
ड्रोन में 5 KG IED
जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है. इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाना था लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने इसे मार गिराया .. ये कोई पहली बार नहीं है जब सीमापार से ड्रोन भेजा जा रहा है इससे पहले भी आतंकियों ने इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया है.
आतंकी लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देने में ड्रोन का कर रहे है इस्तेमाल
जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 महीने से ड्रोन गतिविधियां तेज हुई हैं. यहां 27 जून को भारतीय वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ
आतंकियों की नई चाल ड्रोन हमला
सुरक्षाबलों के मुताबिक, पहले भी सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल भारत में रुपऐ, हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए किया जा चुका है.. जाहिर है ये आतंकियों की नई चाल है ... ऐसे में सुरक्षा बलों के लिए ये वाकई चुनौती है कि कैसे आने वाले दिनों में इस तरह के हमलों से निपटा जाए...और इसको लेकर पुख्ता रणनीति बनाई जाए..
ADVERTISEMENT