डॉनल्ड ट्रम्प ने दी भारत को धमकी, अगर दोबारा राष्ट्रपति बना तो...

donald trump threatens India: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने धमकी देने वाले अंदाज में कहा है कि अगर वो फिर राष्ट्रपति बने तो भारत को सबक सिखा देंगे।

डॉनल्ड ट्रम्प ने दी भारत को धमकी

डॉनल्ड ट्रम्प ने दी भारत को धमकी

21 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 21 2023 4:55 PM)

follow google news

Trump Threatens India: ये बात दुनिया अच्छी तरह जानती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कभी किसी के सगे नहीं होते। जिससे भी कारोबारी फायदा होता है अमेरिका उसका गुणगान करने लगता है। ये बात उस वक़्त उठने लगी जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत का नाम लेकर धमकी दी है। ट्रम्प का कहना है कि अगर मैं दोबारा राष्ट्रपति बन गया तो भारत को कुछ इस तरह सबक सिखाउंगा। 

भारत से भड़के हुए दिखे ट्रम्प

डॉनल्ड ट्रम्प अमेरिका उत्पादों पर भारत की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर काफी भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि भारत अमेरिका के हार्ले डेविडसन जैसे उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है लेकिन अमेरिका ऐसा बिलकुल भी नहीं कहता। डॉनल्ड ट्रम्प ने सवाल उठाया कि क्या ये मुक्त व्यापार है?

भारत को दी धमकी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर भारत की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर भारत को धमकी दी है। उन्होंने खासतौर पर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ का जिक्र किया है। ट्रम्प ने कहा कि अगर साल 2024 में वो दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत को सबक सिखाएंगे और तमाम भारतीय उत्पादो पर उच्च टैरिफ लगाया जाएगा। 

भारत को कहा टैरिफ किंग

अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत को टैरिफ किंग जैसा नाम दिया था। इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत की पहुँच को अमेरिका के जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज यानी GSP से खत्म कर दी थी। जीएसपी के तहत अमेरिका 100 से ज़्यादा देशों से हजारों की तादाद में सामान आयात पर टैरिफ नहीं लगाता है जिसके उन तमाम देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है। लेकिन ट्रंप ने भारत को GSPसे ये कहते हुए हटा दिया था कि भारत अमेरिका को अपने बाजारों में दाखिल नहीं होने दे रहा। जो कुछ भी अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजारों तक पहुँच भी रहे हैं उसके लिए उन्हें भारी कीमत अदा करनी पड़ रही जो आपसी मुक्त व्यापार की शर्तों के विपरीत है। 

इसलिए किया भारत का विरोध

फॉक्स बिजनेस न्यूज के लैरी कुडलो के साथ बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अब तक भारत की तरफ से लगाए जा रहे उच्च टैरिफ की हमेशा मुखालिफत की है और आलोचना भी की है। उन्होंने फिर कहा कि भारत उन देशों में है जो उच्च टैरिफ लगाते हैं। ट्रम्प ने कहा कि हार्ले डेविडसन पर भारत ने जो टैरिफ लगाए हैं हम उनकी बात कर रहे हैं। इसके अलावा अगर भारत हमसे टैरिफ लेता है तो हम भारत के साथ बराबर का सौदा कैसे कर सकते हैं। वो हम पर 100, 150 और 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाते हैं। 

अमेरिका को दी सलाह

ट्रम्प ने कहा कि भारत मोटरसाइकिल बनाता है और उसे हमारे यहां बिना किसी टैरिफ के आराम से बेच सकता है जबकि भारत अमेरिकी उत्पादों के साथ ऐसा नहीं करता। ऐसे में अमेरिका को भी भारत के साथ उसके जैसा ही बर्ताव करना चाहिए।  ट्रम्प ने कहा है कि हमने भारत को लेकर एक सख्त नीति बनाई है। मगर भारत और वहां का बाजार बहुत बड़ा है लिहाजा इस नीति को अमल में लाने के लिए काफी सोच विचार की जरूरत है। ठीक उसी तरह ब्राजील भी बहुत बड़ा है लेकिन वो भी बहुत टैरिफ लगाता है। 

सारी लड़ाई टैरिफ की

ट्रंप ने एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पेंसिलवेनिया के सीनेटर से एक बार पूछा कि अगर भारत हमसे 200 प्रतिशत तक टैरिफ ले सकता है और हम अपने उत्पादों के लिए उनसे कुछभी टैरिफ नहीं ले रहे तो क्या ऐसा नहीं कर सकते कि कम से कम 100 प्रतिशत ही टैरिफ चार्ज करें। तब उन्होंने मुझे बताया कि ऐसा नहीं हो सकता , क्योंकि मुक्त व्यापार में ऐसा नहीं किया जा सकता यहां तक कि 10 फीसदी टैरिफ लगाने तक को राजी नहीं हुआ। ट्रम्प ने कहा अगर भारत हमसे टैरिफ ले रहा है तो आप चाहें इसे बदला कहें या फिर कुछ और लेकिन मैं समझता हूं कि हमें भी भारत के उत्पादों पर टैरिफ लगाना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp