Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए नरसंहार मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से वह रायफल भी बरामद कर ली गई है, जिससे पट्टू ने सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोली चलाई थी. यह राइफल प्रेमचंद के नाम पर है. उसे रुद्रपुर के भभौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया है.
देवरिया नरसंहार में अब तक का बड़ा खुलासा, सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का 'कातिल' नवनाथ मिश्र अरेस्ट
सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है
ADVERTISEMENT
आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है
08 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 8 2023 9:00 PM)
नवनाथ मिश्र उर्फ पट्टू मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव का ड्राइवर और बॉडीगार्ड है. वह फतहपुर गांव के अभयपुरा टोले का रहने वाला है. इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी बेटी सलोनी और बेटे गांधी को गोली लगने की पुष्टि हुई है. सत्य प्रकाश को सीने में, सलोनी को घुटने में और बेटे गांधी को दिल के निचले हिस्से में गोली मारी गयी.
ADVERTISEMENT
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने ये बातें कहीं
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसके मालिक प्रेमचंद की हत्या कर दी गई है तो वह खेतों के रास्ते भागकर सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंच गया. इसके बाद गांव के दो लड़के प्रेम चंद की राइफल लेकर पहुंचे. उसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आपको बता दें कि इस घटना में पुलिस ने नवनाथ समेत 21 लोगों को जेल भेज दिया है.
एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फत्तेहपुर गांव में जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना को बंदूक और धारदार हथियार से अंजाम दिया गया.
एसपी संकल्प शर्मा थाना रुद्रपुर ने बताया कि इस हत्या के बाद सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में नवनाथ मिश्रा समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नवनाथ प्रेमचंद के साथ रहते थे। उन्होंने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त वह मौके पर थे. रायफल से तीन राउंड फायरिंग की गयी. इस मामले में एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT