Delhi Crime News: दिल्ली में लुटेरे (Robbers) बेखौफ हैं। आए दिन महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) पर्स स्नैचिंग (Purse Snatching) की वारदातें सामने आती हैं। ताजा मामला दिल्ली के प्रशांत विहार का है। प्रशांत विहार में स्कूटी सवार लुटेरों ने ई-रिक्शा पर बैठी महिला से उसका बैग छीनने की कोशिश की।
Delhi Crime: भाई दूज पर भाई के पास पहुंचने के पहले लुटेरों के हमले में महिला की मौत
Delhi Robbery: दरअसल सुनीता को ग्रेटर कैलाश में अपने भाई के घर भाई दूज मनाने जाना था लेकिन उससे पहले ही लूटपाट के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
27 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
महिला को लूट की भनक हो गई थी लिहाजा उसने बैद नहीं छोड़ा और लुटेरों का विरोध किया। लुटेरों ने महिला को बैग समेत खींचना शुरु कर दिया और इस खींचतान में ई रिक्शा काफी दूर तक घिसटता हुआ चला गया और महिला रिक्शा से नीचे जा गिरीं।
ADVERTISEMENT
दरअसल 56 साल री सुनीता को ग्रेटर कैलाश में रहने वाले अपने भाई के घर भैया दूज मनाने जाना था। सुनीता अपने बेटे, बेटे बहू और पोती के साथ रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में ही रहती हैं। बुधवार को वो ई-रिक्शा से अपनी बहन के घर जा रही थीं। दरअसल सुनीता अपनी बहन के साथ ग्रेटर कैलाश भाई के घर जाना चाहती थीं।
सुनीता अपनी बहू और पोती के साथ ई रिक्शा में कार्नर की तरफ बैठी हुई थीं। तभी पीछे से स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। सुनीता ने लूटपाट का विरोध किया तो बैग को खींचते हुए बदमाश उन्हे काफी दूर तक ले गए। जिसके बाद महिला सिर के बल सड़क पर जा गिरीं। बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए।
लूटपाट के दौरान सुनीता के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। राहगीरों की मदद से सुनीता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल सुनीता को ग्रेटर कैलाश में अपने भाई के घर भाई दूज मनाने जाना था लेकिन उससे पहले ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ADVERTISEMENT