Delhi: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल(Delhi Police Special Cell) ने व्हाट्सएप्प हैक (Whatsapp Hack) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये गैंग लैपटॉप के जरिए कुछ एप्लीकेशन की मदद से लोगों के व्हाट्सएप्प अकाउंट को हैक कर लेता था. जिसके बाद पीड़ित के मोबाइल का डेटा (Mobile Data) और मैसेज कॉन्टैक्ट आरोपियों के लैपटॉप में पहुंच जाते थे.
ये विदेशी गैंग करता था Whatsapp Hack, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा तो बताया ऐसे करते थे Hacking
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने WhatsApp हैक कर पैसा ठगने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
01 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
हैक के बाद संपर्क के लोगों से पैसे मांगता था
हैंकिग (Hacking) के बाद ये गैंग कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों से संपर्क करता था और पैसों की मांग करता था. जिस पीड़ित को ये टारगेट करते थे इस पीड़ित को लगता था कि उसका दोस्त उससे बात कर रहा है और मदद मांग रहा है. इसी तरह हैकिंग के जरिये ये गैंग कॉन्टेक्ट में मौजूद दूसरों लोगों के अकाउंट को हैक कर बाकी लोगों को अपना निशाना बनाता था.
फर्जी अकाउंट के जरिए पहले दोस्ती फिर ठगी
पुलिस के मुताबिक हैकर फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते और फिर उन्हें नया सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन कराने के नाम पर एक लिंक भेजते. इस लिंक पर जैसे ही कोई शख्स क्लिक करता उसका आपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कंट्रोल खत्म हो जाता. इसके बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करके उसके दोस्तों से पैसे ठगा करते थे.
1 लैपटॉप और 15 मोबाइल फोन बरामद हुए है
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी के पीएस मल्होत्रा ने बताया कि ये व्हाट्सएप्प हैकिंग का गैंग दिल्ली और बैंगलुर से चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने विदेशी नागरिक चिमेलुन इम्मानुएल को गिरफ्तार किया है. रेड के दौरान पुलिस को विदेशी नागरिक के पास से 1 लैपटॉप और 15 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दिल्ली साइबर सेल की टिम दिल्ली और बैंगलुरु के कई इलाकों में रेड कर रही है.
ADVERTISEMENT