एसीपी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह पर सस्पेंस

Delhi Police ACP Anil Sisodia Shoot Himself: दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने खुद को अपनी ही सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की वजह पर अब भी सस्पेंस कायम है

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 8:15 AM)

follow google news

ACP Anil Sisodia Shoot Himself: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला किस्सा सामने आया जब दिल्ली पुलिस के एक एसीपी की खुदकुशी का मामला सामने आया। खुलासा हुआ है कि दिल्ली पुलिस में एसीपी पद पर तैनात अनिल सिसोदिया ने खुद अपनी ही पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पता चला है कि अनिल सिसोदिया दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे और जंगपुरा में रहते थे। वहीं अपने ही घर पर अनिल सिसोदिया ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारी। 

गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी आए

55 साल के सिसोदिया की तीन दिन पहले ही पत्नी के निधन से बहुत दुखी थे। उनके घर से जब गोली की आवाज बाहर आई तो पड़ोसी उनके घर पहुँचे। घर का दरवाजा भीतर से ही बंद था। तब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया और घर का दरवाजा तुड़वाया। अंदर का मंजर देखकर पडोसियों की रुह कांप गई और पूरे इलाके में अनिल सिसोदिया की खुदकुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैलती चली गई। 

एसीपी ने जंगपुरा में अपने मकान में खुद को गोली मारी

कोई सुसाइट नोट नहीं मिला

पुलिस को शुरुआती जांच में उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। लिहाजा कयास के अलावा उनकी खुदकुशी की असली वजह का भी खुलासा नहीं हो सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है। बाकी दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके का मुआयना कर रही है। 

महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में रहने वाली 26 साल की एक महिला कांस्टेबल ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक मिजोरम की रहने वाली कांस्टेबल किशनगढ़ पुलिस थाने में तैनात थी और उसने महरौली में अपने किराए के घर पर आत्महत्या की, लेकिन उसके आत्महत्या करने की वजहों का भी कोई खुलासा नहीं हो सका है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp