यथार्थ अस्पताल पर इनकम टैक्स के छापे, यथार्थ अस्पताल समूह के दिल्ली, नोएडा स्थित परिसरों पर छापेमारी

Delhi Noida News: आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी की।

जांच जारी

जांच जारी

22 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 22 2023 6:25 AM)

follow google news

Delhi Noida News: आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग समूह के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, झांसी और दिल्ली स्थित कार्यालयों और परिसरों में सुबह से ही तलाशी अभियान चला रहा है।

पीटीआई-भाषा द्वारा अस्पताल को भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है। यथार्थ समूह उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन करता है। सूत्रों ने कहा कि विभाग ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं और समूह प्रबंधन के प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp