Delhi Crime News : ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाला एक शख्स लड़कियों के नंबर लेकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था. इसके अलावा वो पहले ऑटो चलाता था तब भी लड़कियों के नंबर अपने पास सेव कर लेता था. उन्हें भी गंदे मैसेज और वीडियो भेजात था. ऐसे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 60 साल का एक बुजुर्ग है. वो ऑनलाइन फूड डिलिवरी का काम करता है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राम चंद्र शुक्ला के रूप में हुई है जो गोकुलपुरी का निवासी है.
ठरकी निकला ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाला बुजुर्ग, लड़कियों के नंबर सेव कर भेजता था अश्लील मैसेज
Delhi crime News : 60 साल का बुजुर्ग ऑनलाइन फूड डिलीवरी करते हुए लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज. दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
crime news
10 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 10 2023 7:55 PM)
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) हेमंत तिवारी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की कोई अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और ई-मेल खातों पर उसे अभद्र संदेश भेज रहा है। तिवारी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल की जा रही ई-मेल आईडी से एक मोबाइल नंबर जुड़ा था जो राम चंद्र शुक्ला के नाम से पंजीकृत है। शुक्ला को एक नोटिस भेजा गया और वह पूछताछ के लिए आया। उपायुक्त ने बताया कि आरोपी खाद्य पदार्थ आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में काम करता है और इससे पहले ऑटो-रिक्शा चलाता था। तिवारी ने बताया कि आरोपी उसके ऑटो-रिक्शा में सवार होने वाली या खाना मंगाने वाली महिला ग्राहकों के नंबर दर्ज कर लेता था और बाद में उन्हें आपत्तिजनक तथा अभद्र संदेश भेजता। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और अन्य पीड़ित महिलाओं की भी तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT