Delhi: दिल्ली में एक बार फिर डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये वारदात दिल्ली के संगम विहार इलाके में हुई। यहां चाकू गोद कर 17 साल के दो लड़कों की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घटना तिगरी इलाके में हुई और पीड़ितों की पहचान फिरोज, आसिफ और सलमान के रूप में हुई है।
दिल्ली में एक थप्पड़ के बदले डबल मर्डर, रील बनाने के झगड़े में दोहरा हत्याकांड, तीन नाबालिगों को सरेआम चाकू से गोद डाला
डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फिरोज ने कुछ दिन पहले एक आरोपी को थप्पड़ मारा था और दोनों गुटों के बीच मामूली झड़प हुई थी। उन्होंने कहा कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ितों पर हमला किया। पुलिस ने कई टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली है।
ADVERTISEMENT
• 04:58 PM • 11 May 2024
फिरोज को 25, आसिफ को 22 बार मारा चाकू
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि जब वे संगम विहार इलाके में सी-ब्लॉक पर खड़े थे तब लगभग सात लोगों ने चाकुओं और डंडों से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां फिरोज और आसिफ को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सलमान का इलाज किया जा रहा है।
सलमान को 17 बार गोदा, इलाज जारी
डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फिरोज ने कुछ दिन पहले एक आरोपी को थप्पड़ मारा था और दोनों गुटों के बीच मामूली झड़प हुई थी। उन्होंने कहा कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ितों पर हमला किया। पुलिस ने कई टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली है।
रील बनाते समय हुए झगड़े का बदला
डीसीपी चौहान ने कहा उनमें से 19 साल के दो आरोपियों फरीद उर्फ अमन और अभिषेक उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई है। चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अक्सर छोटे-छोटे झगड़ों में लगे रहते हैं। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
सराय रोहिल्ला में बस ड्राइवर की हत्या
उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 37 साल के एक बस चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पीड़ित रवि यादव सराय रोहिल्ला में हरिजन बस्ती के पास मुख्य बाजार में घायल अवस्था में मिला, उसके सीने पर चाकू से वार के जख्म थे। मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिंदू राव अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
ADVERTISEMENT