Delhi News: प्रदूषण को कम करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिन वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होगा, उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इस बाबत एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में वाहन मालिकों से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने या जुर्माना भरने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 6 महीने की जेल या 10 हजार का जुर्माना या दोनों लगाया जा सकता है।
Delhi News: क्या आपके पास Pollution Certificate है ? अगर नहीं तो जाना पड़ेगा जेल!
Delhi News: दिल्ली में Pollution Certificate नहीं होने पर कार-बाइक मालिकों के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है।
ADVERTISEMENT
19 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 17 लाख ऐसे वाहन हैं, जिनपर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है। इनमें से 13 लाख दो पहिया वाहन और तीन लाख कारें शामिल हैं। 14 लाख वाहन मालिकों को एसएमएस भेजकर कहा गया है कि वे अपने वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाएं या उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
ADVERTISEMENT
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा पिछले साल 60 लाख से ज्यादा PU सर्टिफिकेट जारी किए थे। इसके बावजूद अभी भी 17 लाख ऐसे वाहन है, जिसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है।
ADVERTISEMENT