मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली के RML अस्पताल के दो प्रोफेसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने अस्पताल में चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया
CBI RML Hospital Professors Arrested in Corruption Case: सीबीआई ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहे गोरखधंधे को बेनकाब किया है।
ADVERTISEMENT
• 08:54 PM • 08 May 2024
CBI RML Hospital Professors Arrested in Corruption Case: सीबीआई ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहे गोरखधंधे को बेनकाब किया है। इस सिलसिले में सीबीआई ने दो सीनियर डॉक्टरों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में डॉ. पर्वतगौड़ा (सहायक प्रोफेसर) कार्डियोलॉजी विभाग, और डॉ. अजय राज (प्रोफेसर) कार्डियोलॉजी विभाग समेत लैब प्रभारी रजनीश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा 6 और लोगों को पकड़ा है। इन लोगों पर रिश्वत लेने का सीधा-सीधा आरोप है। आरोप है कि ये लोग गरीब मरीजों और मेडिकल रेप्रेजेंटेटिव से रिश्वत ले रहे थे।
ADVERTISEMENT
स्टंट अपनी पंसदीदा दुकानों से मंगवाते थे
सीबीआई ने बताया कि ये मॉड्यूल स्टंट और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं की आपूर्ति, स्टंट के विशेष ब्रांड की आपूर्ति, प्रयोगशालाओं में चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति, रिश्वत के बदले मरीजों का प्रवेश और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने तक में शामिल थे। इस संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली थी, जिसके बाद ये रेड की गई है। इस घटना से आरएमएल अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सीबीआई को इस रैकेट के बारे में पता चला था। ये पता चला कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली के कई डॉक्टर और कर्मचारी करप्शन में लिप्त हैं।
दिल्ली में डॉक्टरों का गोरखधंधा
इतना ही नहीं मेडिकल रेप्रेजेंटेटिव के जरिए मरीजों से रिश्वत वसूल रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि डॉ. पर्वतगौड़ा, सहायक प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग, आरएमएल अस्पताल और डॉ. अजय राज, प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग, आरएमएल अस्पताल खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं और स्वीकार भी कर रहे हैं। नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल भी इस गोरखधंधे में शामिल थे। इसके अलावा इस धंधे में कई और लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
जिन आरोपियों के नाम सीबीआई के FIR में दर्ज हैं, वो हैं -
1. डॉ. पर्वतगौड़ा, सहायक प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग, आरएमएल अस्पताल
2. डॉ. अजय राज, प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग, आरएमएल अस्पताल
3. रजनीश कुमार, वरिष्ठ तकनीकी प्रभारी, कैथ लैब, आरएमएल अस्पताल
4. भुवाल जायसवाल, आरएमएल अस्पताल में क्लर्क
5. श्रीमती शालू शर्मा, आरएमएल अस्पताल में नर्स
6. संजय कुमार गुप्ता, आरएमएल अस्पताल, दिल्ली में क्लर्क
7. नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल
8. मेसर्स भारती मेडिकल टेक्नोलॉजी के भरत सिंह दलाल
9. अबरार अहमद, निदेशक, मेसर्स साइनमेड प्राइवेट लिमिटेड
10. आकर्षण गुलाटी, टेरिटरी सेल्स मैनेजर, मेसर्स बायोट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
11. श्रीमती मोनिका सिन्हा, मेसर्स बायोट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी
सीबीआई को पता चला कि ये सभी लोग इसमें शामिल थे। इसके अलावा कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।
ADVERTISEMENT